in

वंदे भारत समेत दो नई ट्रेनों को कल हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है रूट Politics & News

वंदे भारत समेत दो नई ट्रेनों को कल हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है रूट Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
पीएम मोदी और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एक ट्रेन वंदे भारत भी शामिल है।  अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमवार को दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, ‘दो नई ट्रेनों का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा।’

साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे के अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा, ‘पहली साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो साबरमती स्टेशन को सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल से जोड़ेगी। ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलने वाली है। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे और इससे सोमनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। 

वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन

दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस है, जो वलसाड और दाहोद के बीच रोजाना चलेगी। इसमें 17 कोच होंगे।’ ये ट्रेन वलसाड से दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19011 के नाम से चलेगी, जबकि दाहोद से वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19012 के नाम से चलेगी। वलसाड-दाहोद-वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के सभी दिन चलेगी। यह 05:50 बजे 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इन 12 स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

ट्रेन संख्या 19011/19012 वलसाड-दाहोद-वलसाड एक्सप्रेस रास्ते में 12 स्टेशनों पर रुकेगी। ये स्टेशन हैं बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर जंक्शन, भरूच जंक्शन, मियागाम कर्जन, वडोदरा जंक्शन, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा जंक्शन, पिपलोद जंक्शन और लिमखेड़ा। ट्रेन सप्ताह के सभी दिन चलेगी।

Latest India News



[ad_2]
वंदे भारत समेत दो नई ट्रेनों को कल हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है रूट

8वें वेतन आयोग की हलचल तेज, TOR को जल्द मिल सकती है मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा Business News & Hub

8वें वेतन आयोग की हलचल तेज, TOR को जल्द मिल सकती है मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा Business News & Hub

Silambarasan TR addresses calls to play Virat Kohli in biopic: ‘His story needs a befitting conclusion’ Latest Entertainment News

Silambarasan TR addresses calls to play Virat Kohli in biopic: ‘His story needs a befitting conclusion’ Latest Entertainment News