[ad_1]
नई दिल्ली: अनुपम खेर 540 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन सिनेमा के जरिये खुद को व्यक्त करने की चाह अभी भी बरकरार है. उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक्टर ने दो शॉर्ट वीडियो शेयर करके फैंस को बताया कि उनका ट्रेन में सफर करने का अनुभव बढ़िया रहा. अनुपम खेर का पहला वीडियो विंडो के पास का है, जिसे उन्होंने रेल मंत्रालय पर टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वंदे भारत अनुभव.’ दूसरे वीडियो में एक्टर रेल मंत्रालय को धन्यवाद देते नजर आए.
अनुपम खेर का सोशल मीडिया से गहरा रिश्ता है. पर्सनल हो या प्रोफेशनल एक्टर हर तरह के पोस्ट को फैंस के साथ खुलकर शेयर करते नजर आते हैं. यहां तक की जब उनकी कोई फिल्म रिलीज होने को होती है तो वह पल-पल के अपडेट भी शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक ताजा पोस्ट में बताया था कि ‘विजय 69’ के लिए उन्हें बदलाव की जरूरत थी, जिसे उन्होंने कर दिखाया और तीन महीने के अंदर अपना काफी वजन घटा लिया.
(फोटो साभार: Instagram@anupampkher)
अनुपम खेर ने किरदार के लिए खुद में किया बदलाव
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर करके लिखा था, ‘अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बाद ही आप बदलाव ला सकते हैं. मैं जिस विशेष भूमिका को निभाने की तैयारी में था, उसके लिए मुझे सात किलो वजन कम करने की जरूरत थी और वजन कम करने में मुझे तीन महीने लग गए. खाने का शौकीन होने के कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा. मैंने यह भी नहीं सोचा था कि ‘कुछ भी हो सकता है’ ऐसा कह पाऊंगा. जय हो!’
[ad_2]
वंदे भारत में बैठे अनुपम खेर, रेल सफर का अनुभव किया बयां, शेयर किए VIDEOS