in

लौट आया सुनील गावस्कर का बचपन, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बच्चों की तरह मचाई उछाल-कूद Today Sports News

लौट आया सुनील गावस्कर का बचपन, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बच्चों की तरह मचाई उछाल-कूद Today Sports News

[ad_1]

Sunil Gavaskar Dance Video: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है. यह इतिहास में कुल तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जश्न मनाने (Sunil Gavaskar Celebration) का तरीका वायरल हो रहा है. टीम इंडिया की जीत के बाद उन्हें दुबई के मैदान में उछलते और कूदते देखा गया.

मुकाबले में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. सुनील गावस्कर के सेलिब्रेशन अंदाज को देखते हुए उन्होंने कहा, “हमें आज उन्हें नहीं रोकना चाहिए, क्योंकि यह बहुत शानदार क्षण है. वो एक दिग्गज हैं और ये हमारा सम्मान हैं. उनकी वजह से ही तो हमने खेलना शुरू किया था. उन्होंने ट्रॉफियां जीतीं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर हमने खेलना शुरू किया. हम खुशकिस्मत थे कि हमारे हाथों में भी ट्रॉफी आई और आज सुनील गावस्कर भी उसी पल को दोबारा जी रहे हैं.”

ICC टूर्नामेंट्स में भारत का गजब प्रदर्शन

भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में ICC टूर्नामेंट्स में गजब का प्रदर्शन किया है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेले गए पिछले 23 में से भारतीय टीम ने 22 मैच जीते हैं. टीम इंडिया की एकमात्र हार 2023 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी.

भारत ने अजेय रहते हुए जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. ग्रुप स्टेज में उसने पहले बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, फिर पाकिस्तान को भी इसी अंतर से चित्त किया था. वहीं न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत ने 44 रनों से मात दी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप का भरपूर फायदा उठाते हुए 4 विकेट से जीत प्राप्त की थी. अब फाइनल में टीम इंडिया ने कीवियों को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता.

यह भी पढ़ें:

ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान, भारत के पांच खिलाड़ी तो पाकिस्तान हुआ शर्मसार

[ad_2]
लौट आया सुनील गावस्कर का बचपन, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बच्चों की तरह मचाई उछाल-कूद

NCLAT upholds NCLT approval for ICICI Securities delisting   Business News & Hub

NCLAT upholds NCLT approval for ICICI Securities delisting Business News & Hub

सिर्फ खांसी ही नहीं लंग्स कैंसर के लक्षण हाथ-पैर पर भी दिखाई देते हैं Health Updates

सिर्फ खांसी ही नहीं लंग्स कैंसर के लक्षण हाथ-पैर पर भी दिखाई देते हैं Health Updates