[ad_1]
सालासर धाम जाने के लिए लोहारू से गुजरता श्रद्धालुओं का जत्था।
हरियाणा के भिवानी जिला के लोहारू में राजस्थान के सालासर बालाजी धाम में श्रावण माह की पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले मेले में शिरकत करने तथा बालाजी के चरणों में शीश नवाने के लिए लोहारू नगर से होते हुए प्रतिदिन सैंकड़ों पैदल जत्थे गुजर रहे है
.
सालासर पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं का लगा तांता
इस बार श्रावण माह की पूर्णिमा 20 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन है, ऐसे में बालाजी मेलें को लेकर क्षेत्र के लोहारू-दादरी मुख्य मार्ग, लोहारू-भिवानी मुख्य सडक मार्ग पर तो बालाजी के भक्तों की कोई कमीं नहीं है तथा विश्व प्रसिद्ध धाम ‘सालासर’ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सडक़ों पर लाल कपड़ें पहने व बालाजी के निशान थामे सैंकड़ों भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाता है। बालाजी के भक्तों में युवा, महिलाओं सहित वृद्ध सभी शामिल हैं।
लोहारू होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश
बजरंगबली के भक्तों ने बताया कि श्रावण मास की चतुर्दशी को राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बजरंग बली के विश्व प्रसिद्ध धाम पर विशाल मेला लगता है। इस दिन बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश के दूर-दराज के भागों से हजारों श्रद्धालु पैदल या अपने वाहनों से सालासर धाम पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं लोहारू क्षेत्र के गांवों से भी पैदल जत्था के रूप में भक्त सालासर धाम के लिए रवाना हो रहे है। प्रदेश के अन्य हिस्से से गुजरने वाले श्रद्धालु लोहारू होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते है तथा सूरजगढ़, चिड़ावा होते हुए सालासर धाम पर पहुंचकर बालाजी के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते है।
[ad_2]
Source link