in

लोहारू में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार; राजस्थान से कार में सवार होकर आ रहे थे दोनों – Loharu News Latest Haryana News

लोहारू में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त:  दो आरोपी गिरफ्तार; राजस्थान से कार में सवार होकर आ रहे थे दोनों – Loharu News Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

भिवानी जिले में लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर ढाणी रहीमपुर गांव ​​​​​​ में लगाए गए पुलिस नाके पर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान राजस्थान की ओर से आ रही एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

.

पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी कार लोहारू की ओर आ रही है। दादरी सीआईए द्वारा भी गाड़ी का पीछा किया जा रहा है। ढाणी रहीमपुर पुलिस नाके पर पुलिस टीम ने देर रात राजस्थान के सूरजगढ़ की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक ने पुलिस नाका के पास अपनी कार को सड़क से नीचे उतार दिया।

गड्ढा में फंस गई थी कार

सड़क के साइड मे गड्ढा होने के कारण कार उसमें फंस गई। पुलिस कर्मियों ने कार के पास पहुंचकर तुरंत कार चालक सुनील निवासी रोहणा व अमित निवासी खैरमपुर जिला सोनीपत को काबू कर लिया।

50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

#

गाड़ी की जांच की तो कार की डिग्गी मे 27 पेटी व बीच की सीट पर 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। प्रत्येक पेटी मे राजस्थान निर्मित 180 एमएल शराब के 48 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक सुनील व उसके साथी अमित से उक्त शराब के लाइसेंस की मांग की। जिस पर वे लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

बर्थडे पर बेटे संग जू पहुंचीं गौहर खान, पति जैद ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार Latest Entertainment News

बर्थडे पर बेटे संग जू पहुंचीं गौहर खान, पति जैद ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार Latest Entertainment News

लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:  नकली CBI ऑफिसर बन आए थे, 10 लाख कैश लिए और 21 लाख करवा लिए ट्रांसफर – Pehowa News Latest Haryana News

लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: नकली CBI ऑफिसर बन आए थे, 10 लाख कैश लिए और 21 लाख करवा लिए ट्रांसफर – Pehowa News Latest Haryana News