{“_id”:”677c3c2c5ae908e4a40685a6″,”slug”:”government-should-get-loharu-student-suicide-case-investigated-by-cbi-or-sitting-judge-hooda-rohtak-news-c-17-roh1019-576152-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस की सीबीआई या सीटिंग जज से जांच करवाए सरकार : हुड्डा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। एक तरफ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, दूसरी तरफ प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। 10 साल के कार्यकाल में भाजपा ने हरियाणा में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, न ही एक भी इंच मेट्रो या रेलवे लाइन को आगे बढ़ाया। बावजूद इसके सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है।
किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को लेकर पूरी तरह अलोकतांत्रिक रवैया अपनाए हुए है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक बनी हुई है, इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। डल्लेवाल का जीवन अनमोल है, क्योंकि वे निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों की उचित मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार पर हुड्डा ने कहा कि सरकार एमएसपी को लेकर लगातार झूठ बोल रही है। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है, जबकि न तो प्रदेश में 24 फसल होती और न ही यह काम राज्य सरकार का है। यह तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। किसान दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया है। दिल्ली चुनाव पर हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा व आप के पास बताने लायक कुछ नहीं है, इसलिए असली मुद्दों के बजाय बेवजह की बातों में चुनाव को उलझाया जा रहा है।
मेयर प्रत्याशी के लिए जल्द मांगे जाएंगे आवेदन
पूर्व मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव पर कहा कि पार्टी तय कर चुकी है कि मेयर का चुनाव पार्टी चिह्न पर लड़ा जाएगा। निकाय चुनाव घोषित होते ही पार्टी की तरफ से दावेदारों से आवेदन मांगे जाएंगे। कुछ नेता अपनी दावेदारी जता चुके हैं, जबकि वार्ड स्तर पर पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ेगी या समर्थकों को समर्थन देगी, यह निर्णय समय पर लिया जाएगा।
[ad_2]
लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस की सीबीआई या सीटिंग जज से जांच करवाए सरकार : हुड्डा