{“_id”:”677539b94efcd4c08d0179be”,”slug”:”girl-student-case-in-loharu-bhiwani-police-college-arrested-director-son-2025-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस : कॉलेज संचालक का बेटा गिरफ्तार, तीन महीने से युवती के संपर्क में था आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस हिरासत में आरोपी। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी के लोहारू के फरटिया भीमा निवासी छात्रा के सुसाइड मामले में एसआईटी ने कॉलेज संचालक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ने छात्रा के आत्महत्या से पहले भी फोन कॉल कर परेशान किया था। पिछले लगातार तीन महीने से आरोपी मृतक छात्रा के संपर्क में था। फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल फोन की भी विस्तृत जांच कराएगी और आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच होगी।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने फरटिया भीमा की छात्रा सुसाइड मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी तोशाम उप पुलिस अधीक्षक दलीप कुमार की अध्यक्षता में गठित की गई थी। बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर एसआईटी की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राहुल व मृतका छात्रा करीब तीन महीने से संपर्क में थे। वहीं पुलिस द्वारा कॉलेज से मृतका से संबंधित रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है। इस मामले में जिस भी आरोपी की संलिप्ता पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।
दलीप कुमार ने यह भी बताया कि जिस दिन छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी, उससे कुछ देर पहले तक आरोपी युवक का लड़की के पास फोन आया था। छात्रा आत्महत्या प्रकरण में पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। इसमें लड़की के फोन की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसके बाद नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
[ad_2]
लोहारू में छात्रा आत्महत्या केस : कॉलेज संचालक का बेटा गिरफ्तार, तीन महीने से युवती के संपर्क में था आरोपी