in

‘लोग अपनी गिरेबां में झांकें…’ किसानों के प्रदर्शन पर बोले सीएम नायब सिंह सैनी Haryana News & Updates

‘लोग अपनी गिरेबां में झांकें…’ किसानों के प्रदर्शन पर बोले सीएम नायब सिंह सैनी Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ः दिल्ली-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी जी ने 10 सालों में किसानों के हित में मजबूत काम किए हैं, चाहे MSP देने की बात हो, चाहे फसल की सुरक्षा की बात हो, लगातार मजबूत और सशक्त करने का काम किसानों को पीएम मोदी की सरकार कर रही है. किसानों के खर्चे कम हों और उनकी आय बढ़े , और किसान मजबूत हो, उसके लिए सरकार काम कर रही है. ये पहली बार है जब कोई सरकार किसानों के लिए इतने काम कर रही है. जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, चाहे वो कांग्रेस है या अन्य दल हों उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, तब दूसरे के ऊपर उंगली उठानी चाहिए. ये सरकार किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है.

वहीं शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बार-बार एक ही तरह कि याचिका क्यों दाखिल हो रही है ? पहले से मामला लंबित है. हम आपकी याचिका उन मामलों के साथ संबद्ध नहीं करेंगे. इससे खराब संदेश जाता है.

किसानों के दिल्ली कूच करने के मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से किसी ने रोक नहीं है. दिल्ली जाने का तरीका होता है. इस तरह के प्रदर्शन करके जाने से कोई लाभ नहीं होग. जिनको जो भी बात करनी है जाकर के बात करें. वहां बहुत हैं किसी वाहन से दिल्ली जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:09 IST

[ad_2]

Collapse of Assad regime: How it happened Today World News

Collapse of Assad regime: How it happened Today World News

थोड़ी-थोड़ी डार्क चॉकलेट रोजाना खाने की आदत डाल लें, कम होगा डायबिटीज का खतरा Health Updates

थोड़ी-थोड़ी डार्क चॉकलेट रोजाना खाने की आदत डाल लें, कम होगा डायबिटीज का खतरा Health Updates