[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में पुनीत दत्ता की अनोखी चाय की दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां मिलने वाले खाने योग्य कप में चाय परोसी जाती है, जो पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से बने होते हैं. य…और पढ़ें
सूरजकुंड मेले में अनोखी चाय पीजिए और फिर कप को खा जाइए.
हाइलाइट्स
- सूरजकुंड मेले में खाने योग्य कप वाली चाय आकर्षण का केंद्र बनी.
- पुनीत दत्ता की दुकान पर 2000 फ्लेवर के कप उपलब्ध हैं.
- यह चाय पर्यावरण के अनुकूल और प्लास्टिक मुक्त है.
फरीदाबाद. फरीदाबाद के सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेले में एक अनोखी चाय की दुकान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस दुकान की खासियत न सिर्फ इसकी चाय है बल्कि वह कप भी है जिसमें यह चाय परोसी जा रही है. दरअसल, इस दुकान पर मिलने वाले कप को चाय पीने के बाद फेंकने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप उसे खा सकते हैं. इस अनोखे और स्वादिष्ट अनुभव को देखने और चखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. यही कारण है कि इस दुकान पर रोजाना 1200 से ज्यादा कप चाय की बिक्री हो रही है. चाय की कीमत 20 रुपये है लेकिन इसका स्वाद और कप की अनोखापन इसे खास बना रहा है.
यह अनोखी दुकान चलाने वाले पुनीत दत्ता दिल्ली के रहने वाले हैं और पहली बार सूरजकुंड मेले में अपनी दुकान लगाने आए हैं. उन्होंने बताया, “हमारी चाय की सबसे बड़ी खासियत इसका कप है जो पूरी तरह प्राकृतिक चीजों से बना हुआ है. इसमें गुड़, बाजरा और मक्का का इस्तेमाल किया गया है. न इसमें कोई रंग है और न ही कोई केमिकल. यह कप चाय को साढ़े पांच घंटे तक गर्म रख सकता है. खास बात यह है कि जैसे ही आप प्लेन चाय को किसी फ्लेवर वाले कप में डालते हैं, चाय उसी फ्लेवर की हो जाती है.”
2000 तरह के फ्लेवर कप उपलब्ध
पुनीत दत्ता ने बताया कि उनके पास करीब 2000 तरह के फ्लेवर कप उपलब्ध हैं. अदरक फ्लेवर वाले कप में चाय डालते ही वह अदरक वाली हो जाती है और इलायची वाले कप में डालते ही इलायची स्वाद की. पुनीत का कहना है कि यह चाय पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं होता. उनकी इस नई सोच को न सिर्फ मेले में बल्कि दिल्ली समेत चार अन्य शहरों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
लोगों को भा रहा अनोखा अनुभव
पुनीत की चाय का स्वाद चखने आईं फरीदाबाद की तान्या ने बताया, “मैंने पहली बार ऐसा कप देखा जिसे चाय पीने के बाद खाया जा सकता है. यह अनुभव मेरे लिए बहुत ही खास और नया रहा. चाय का स्वाद भी अच्छा है और कप का फ्लेवर भी मजेदार लगा.”
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखी पहल
सूरजकुंड मेले में हर साल कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है लेकिन इस बार पुनीत की यह खाने योग्य कप वाली चाय लोगों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आई है. यह दुकान पर्यावरण संरक्षण का एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश कर रही है क्योंकि इससे प्लास्टिक कचरा कम करने में मदद मिल रही है.
Faridabad,Haryana
February 14, 2025, 14:45 IST
[ad_2]