[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल के माथे से यह कलंक कभी नहीं मिट सकेगा। पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस की तरफ से आई पहली प्रतिक्रिया में कहा गया है कि लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कोई नई बात नहीं की औेर सिर्फ मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ आरोप मढ़े। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के समय सदन में मौजूद रहे कांग्रेस के वरिष्ण नेता केसी वेणुगोपाल ने कही।

‘प्रधानमंत्री ने सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं’
पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने संसद परिसर में यह भी कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह पूरी सरकार अदानी ग्रुप के लिए चल रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है। सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अदानी के लिए चल रही है। जिस तरह से RSS और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है। राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री अनुपस्थित थे, गृह मंत्री अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी का सामना करने से डरे हुए हैं या फिर वे विपक्ष में विश्वास नहीं करते हैं।’

पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार पर भी साधा निशाना
बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपना संविधान चलता था और इसलिए उन्होंने अपने समय के वरिष्ठ महानुभावों की सलाह भी नहीं मानी। PM मोदी ने कहा, ‘करीब छह दशक में 75 बार संविधान बदला गया, जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री जी ने बोया था उस बीज को खाद-पानी देने का काम एक और प्रधानमंत्री ने किया, उनका नाम था श्रीमती इंदिरा गांधी।’ पीएम मोदी ने कहा नेहरू-गांधी परिवार की वर्तमान पीढ़ी भी संविधान की कितना सम्मान करती है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक युवा नेता ने केंद्र सरकार की कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए एक निर्णय को प्रेस के समक्ष फाड़ दिया था। (भाषा)
[ad_2]
लोकसभा में PM मोदी के भाषण पर आया कांग्रेस का पहला रिएक्शन – India TV Hindi