[ad_1]
लोकसभा
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को चर्चा के लिए लोकसभा में पेश किया। स्पीकर ओम बिरला ने बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है। अगर जरूरी हुआ तो लोकसभा स्पीकर इसे बढ़ा भी सकते हैं। सरकार की कोशिश आज ही बिल को लोकसभा से पास कराने की है जिसके बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
किसको कितना समय मिला?
- NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं।
- बाकी 3 घंटे 20 मिनट का वक्त विपक्ष को मिला है।
हालांकि विपक्ष ने चर्चा के लिए 12 घंटे का वक्त मांगा है। इसपर रिजिजू का कहना है कि चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है।
JDU और TDP कर रही है बिल का सपोर्ट
इस बीच चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी यानि TDP और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड यानि JDU ने बिल को समर्थन देने की घोषणा की है। दोनों पार्टियों ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है।
बिल का पुरजोर विरोध करेगी कांग्रेस- राहुल गांधी
उधर, बिल पेश होने से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की और बिल का पुरजोर विरोध करने की बात कही है। आपको बता दें कि लोकसभा में नंबर गेम सरकार के पक्ष में है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिल आसानी से लोकसभा में पास हो जाएगा। वक्फ बिल के समर्थन में 293 सांसद हैं जबकि विरोध में सिर्फ 239 सांसद हैं जो जरूरी आंकड़े से 33 कम हैं।
[ad_2]
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, चर्चा के लिए किसको कितना समय मिला? – India TV Hindi