[ad_1]
ICC Punished England On Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भी बेन स्टोक्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. ICC ने अंग्रेजों की टीम पर जुर्माना तो लगाया ही है, वहीं WTC रैंकिंग में भी इंग्लैंड की टीम को काफी नुकसान हुआ है. लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम घाटे में है.
ICC ने क्यों लगाया इंग्लैंड पर जुर्माना?
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन आखिरी सेशन में भारत से जीत हासिल की. लेकिन ये इंग्लिश गेंदबाज इस टेस्ट मैच में अपने ही जाल में फंस गए. आईसीसी ने इंग्लैंड पर लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया है. इसके लिए बेन स्टोक्स और उनकी टीम की 10 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी.
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की वजह से गेम 2 ओवर पीछे हो गया. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, एक ओवर कम होने पर पांच फीसदी मैच फीस काटी जाती है, वहीं दो ओवर पीछे होने की वजह से 10 फीसदी जुर्माना लगा है.
WTC पॉइंट्स में बड़ा नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में इंग्लैंड को 36 में से 24 पॉइंट्स मिलने थे, जो कि अब केवल 22 पॉइंट्स ही मिले हैं. आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक ओवर कम करने पर एक पॉइंट कम हो जाता है. वहीं इंग्लैंड के दो ओवर कम डालने से 2 पॉइंट कम हो गए, जिससे अंग्रेजों की टीम का पॉइंट प्रतिशत 66.67 फीसदी से 61.11 फीसदी पर आ गया है.
इंग्लैंड की गलती का सीधा फायदा श्रीलंका को मिला है. इंग्लैंड WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी, लेकिन स्लो ओवर रेट की वजह से पॉइंट प्रतिशत घटने से इंग्लैंड दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं श्रीलंका इस टेबल में 66.67 पॉइंट प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है. इस टेबल में ऑस्ट्रेलिया 100 पॉइंट प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारत 33.33 पॉइंट प्रतिशत के साथ इस टेबल में चौथे नंबर पर है.
While Australia maintain their perfect record, a team in the chasing pack have learned their fate following slow over rates at Lord’s 👀
More from #WTC27 👉 https://t.co/UgcHykN9ME pic.twitter.com/SaLeYbZj4J
— ICC (@ICC) July 16, 2025
यह भी पढ़ें
[ad_2]
लॉर्ड्स में जीता इंग्लैंड, लेकिन ICC ने ठोक डाला तगड़ा जुर्माना; ये सजा याद रखेंगे अंग्रेज