in

लॉर्ड्स में केएल राहुल बने भारत के कप्तान? बीच मैच में ‘कैप्टन’ बदलने का क्या है ICC का नियम Today Sports News

लॉर्ड्स में केएल राहुल बने भारत के कप्तान? बीच मैच में ‘कैप्टन’ बदलने का क्या है ICC का नियम Today Sports News

[ad_1]

Ind vs Eng Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी. लेकिन बीच मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिस वक्त न तो भारत के कप्तान गिल और न ही उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे थे, बल्कि लॉर्ड्स में केएल राहुल सभी फैसले लेते नजर आए. मैच के बीच में कप्तान बदलने को लेकर क्या है नियम, यहां जानिए.

केएल राहुल बने एक दिन के ‘कप्तान’

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे सेशन के दौरान शुभमन गिल को कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर जाना, जिसके बाद भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली. ऐसे में ICC का नियम कहता है कि अगर कप्तान फील्ड पर मौजूद नहीं है, तब उपकप्तान को टीम की जिम्मेदारी संभालनी होती है और सभी जरूरी फैसले लेने होते हैं.

शुभमन गिल जब मैच छोड़कर बीच में बाहर गए, तब भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत भी फील्ड पर मौजूद नहीं थे. पंत की उंगली में चोट लगने की वजह से वो मैदान के बाहर चले गए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग करते नजर आए. ऐसे में गिल की जगह पंत भी कप्तानी नहीं संभाल सकते थे.

क्या है ICC का नियम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर कप्तान और उपकप्तान दोनों ही फील्ड पर मौजूद नहीं है, तब टीम का कप्तान और कोच ये फैसला करता है कि कुछ समय के लिए किसे टीम की जिम्मेदारी दी जाए. ये वो प्लेयर होता है जो कि टीम का अनुभवी खिलाड़ी हो. केएल राहुल को उनके अनुभव के आधार पर टीम में जिम्मेदारी दी गई. अब लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल वापस भारत की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन ऋषभ पंत चोट के कारण अभी भी मैदान पर नहीं लौट पाए हैं.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: बीच मैच में अचानक हुआ जसप्रीत बुमराह पर हमला, लॉर्ड्स पर दिखा चौंकाने वाला नजारा; वीडियो वायरल

[ad_2]
लॉर्ड्स में केएल राहुल बने भारत के कप्तान? बीच मैच में ‘कैप्टन’ बदलने का क्या है ICC का नियम

EU says it will ‘assess’ France-U.K. migrant deal Today World News

EU says it will ‘assess’ France-U.K. migrant deal Today World News

State Department is laying off more than 1,300 staffers under Trump administration plan Today World News

State Department is laying off more than 1,300 staffers under Trump administration plan Today World News