in

लॉरेंस टीवी इंटरव्यू मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई: SIT की रिपोर्ट पर आदेश होंगे; पिछली सुनवाई में स्टडी के लिए टला फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates

लॉरेंस टीवी इंटरव्यू मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई:  SIT की रिपोर्ट पर आदेश होंगे; पिछली सुनवाई में स्टडी के लिए टला फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गैंगस्टर लाॅरेंस टीवी इंटरव्यू केस की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

पंजाब में पुलिस कस्टडी में हुए गैंगस्टर लॉरेंस के टीवी इंटरव्यू मामले की आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस दौरान कोर्ट उस रिपोर्ट पर फैसला लेगी, जो गत सुनवाई पर एसआईटी ने जमा करवाई थी। 19 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने साफ किया

.

सरकार ने इस मामले में अब तक क्या किया

हाईकोर्ट पंजाब पुलिस और सरकार पर काफी सख्त रुख अपना रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछली सुनवाई में जब पंजाब सरकार की तरफ से दलील दी गई कि हमें भी रिपोर्ट की कॉपी दी जाए ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके, तो कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस मामले में अब तक किया ही क्या है। पंजाब की कानून-व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है।

हालांकि वकील ने कहा कि सरकार के प्रयासों से स्थिति में सुधार हो रहा है। इस पर कोर्ट ने तर्क दिया कि गैंगस्टर के इंटरव्यू मामले में अब तक सिर्फ एक डीएसपी स्तर के अधिकारी पर ही कार्रवाई हुई है। राज्य में रोजाना गोलियां चल रही हैं और आप इस पर पर्दा डालने में जुटे हुए हैं।

पहले इंटरव्यू में मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट हुआ था। इसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था, इसलिए उसे मरवाया। SIT रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने CIA की कस्टडी से दिया।

दूसरे इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत

लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर लेता है।

लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।

पंजाब के DGP ने खारिज किया था दावा

गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू जारी होने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद पंजाब के DGP गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। DGP ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था- जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी।

[ad_2]
लॉरेंस टीवी इंटरव्यू मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई: SIT की रिपोर्ट पर आदेश होंगे; पिछली सुनवाई में स्टडी के लिए टला फैसला – Punjab News

अब ‘टीचर’ बना Google Translate, चलते-फिरते सीख सकेंगे अपनी पसंद की लैंग्वेज, आ गया नया AI अवतार Today Tech News

अब ‘टीचर’ बना Google Translate, चलते-फिरते सीख सकेंगे अपनी पसंद की लैंग्वेज, आ गया नया AI अवतार Today Tech News

Gurugram News: सतर्क रहें… 106 करोड़ रुपये ठगों ने वसूले, 67 आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: सतर्क रहें… 106 करोड़ रुपये ठगों ने वसूले, 67 आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News