[ad_1]
सूत्रों के मुताबिक, वारदात के दौरान बदमाशों में से एक ने पूरे घटनाक्रम को लाइव वीडियो कॉल के जरिए यूएस में बैठे गैंगस्टर को दिखाया और पैरी की हत्या के सबूत दिखाए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को दहशत में अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील कर दिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पैरी की आखिरी बातचीत किससे हुई थी। वहीं, शूटर वारदात में इस्तेमाल कार को पंचकूला में छोड़कर भाग गए हैं।
पैरी पर दर्ज हैं 12 मामले
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी पर पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 12 मामले दर्ज हैं। इनमें रंगदारी, हथियारों की सप्लाई, जान से मारने की धमकी, हत्या और हत्या की साजिश शामिल हैं। जनवरी 2023 में पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने उसे गिरफ्तार किया था। वह उस समय पंजाब के डेराप्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा था।
पैरी गैंग तक पहुंचाता था रंगदारी की रकम
पैरी स्थानीय बलब, डिस्कोथेक और बार संचालकों से रंगदारी इकट्ठा कर गैंग तक पहुंचाने का काम करता था। मार्च 2022 में चंडीगढ़ पुलिस ने उसे रंगदारी और आर्म्स एक्ट मामलों में गिरफ्तार किया था। उस समय उसके कब्जे में यूएस मेड अंडरवुड (राइफल), ऑस्ट्रिया मेड 9 एमएम ग्लॉक और 20 कारतूस बरामद हुए थे।
सेक्टर-33 निवासी पैरी को जनवरी 2023 में पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने भी गिरफ्तार किया था। उस समय पैरी को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का षडयंत्र रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस के साथी और प्रदीप कुमार की हत्या में शामिल होने के आरोप में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के सुंदरनगर से दबोचा था।
[ad_2]
लॉरेंस के करीबी का कत्ल: ‘पैरी गद्दार…आज से नई जंग’, इन्होंने की हत्या; यूएस में दिखाया मर्डर का लाइव वीडियो





