in

लॉरेंस इंटरव्यू केस में बर्खास्त डीएसपी पहुंचा अदालत: करप्शन से जुड़े मामले में दायर की जमानत याचिका, स्टेट क्राइम ब्रांच में दर्ज है केस – Punjab News Chandigarh News Updates

लॉरेंस इंटरव्यू केस में बर्खास्त डीएसपी पहुंचा अदालत:  करप्शन से जुड़े मामले में दायर की जमानत याचिका, स्टेट क्राइम ब्रांच में दर्ज है केस – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह द्वारा दायर याचिका की जिला अदालत में सुनवाई होगी।

गैंगस्टर लॉरेंस की पुलिस कस्टडी में हुए इंटरव्यू मामले में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह अंडरग्राउंड चल रहा है।वहीं, अब उसने 2024 में दर्ज एक अन्य एफआईआर में जमानत याचिका मोहाली जिला अदालत में दायर की है। इसमें मुख्य रूप से दो दलीलें उनकी तरफ से दी गई

.

याचिका में दी हैं दो दलीलें

याचिका गुरशेर सिंह सिद्धू ने मुख्य रूप से दो दलीलें दी हैं। उसका कहना है कि मोहाली के स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर गलत है। बलजिंदर सिंह उर्फ टाहला की शिकायत की जांच मोहाली के तत्कालीन एसएसपी संदीप गर्ग ने की थी। जिन्होंने शिकायत को झूठा पाया था। हालांकि बाद में एफआईआर रोपड़ के एसपी द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई थी। जो कि एसएसपी गर्ग से जूनियर है। अर्जी में दूसरी दलील है कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू विवाद में भी उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।

मोहाली जिला अदालत।

ऐसे दर्ज किया था पुलिस केस

बर्खास्त डीएसप गुरशेर सिंह संधू के खिलाफ स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन, मोहाली में गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर नंबर 33 में संधू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 417, 465, 467, 468, 471 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13/2 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

शिकायत में आरोप है कि डीएसपी रहते हुए संधू ने अपने कार्यकाल के दौरान भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया और फर्जी शिकायतें दर्ज करवा कर उनसे जबरन समझौता कराया। इस प्रकरण में बलजिंदर सिंह उर्फ टाला ने अपनी जान के खतरे की आशंका जताते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि डीएसपी संधू ने उससे शिकायतें दर्ज करवाईं और फिर पीड़ितों से समझौता करवा कर पैसे वसूले। विजिलेंस विभाग भी मामले की अलग से जांच कर रहा है, और अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे ये शिकायतें डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को मार्क होती रहीं और कैसे समझौते के नाम पर फाइल कर दी गईं।

[ad_2]
लॉरेंस इंटरव्यू केस में बर्खास्त डीएसपी पहुंचा अदालत: करप्शन से जुड़े मामले में दायर की जमानत याचिका, स्टेट क्राइम ब्रांच में दर्ज है केस – Punjab News

Gurugram News: टैक्सी चालक का रुपयों से भरा थैला चोरी करने वाला गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: टैक्सी चालक का रुपयों से भरा थैला चोरी करने वाला गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर परिषद का जागरूकता पर फोकस, 31 तक चलेगा अभियान Latest Haryana News

Sirsa News: स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर परिषद का जागरूकता पर फोकस, 31 तक चलेगा अभियान Latest Haryana News