in

लॉन्च से पहले ही लीक हो गए Google Pixel 9a के सारे फीचर्स, अनुमानित कीमत भी आई सामने Today Tech News

लॉन्च से पहले ही लीक हो गए Google Pixel 9a के सारे फीचर्स, अनुमानित कीमत भी आई सामने Today Tech News

[ad_1]

Google Pixel 9a का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसमें यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर का कॉम्बिनेशन मिलने जा रहा है. इसके कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी. अब एक ताजा लीक में इसके सारे फीचर्स और यूरोप में रहने वाली अनुमानित कीमत भी सामने आ गई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

#

Google Pixel 9a में मिल सकते हैं ये फीचर्स

यह फोन 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा. इसकी डायमेंशन 154.7 x 73.3 x 8.9mm होगी और इसमें 185.9 ग्राम वजन होगा. Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो गेमिंग, AI टास्क और डेली के अन्य कामों को आसान बनाएगा. इसमें 8GB RAM और प्राइवेसी के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट (128 और 256GB) में उपलब्ध होगा. यह एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा और इसे सात साल के लिए सिक्योरिटी और OS अपडेट मिलेगी.

कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स

इसके रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 48MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर होगा. इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. यह वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है. इसके साथ इसमें फेस रिकग्नेशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, बैरोमीटर, गाइरो मीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि भी होंगे.

यूरोप में क्या रहेगी कीमत?

लीक के अनुसार, यूरोप में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 599 यूरो (लगभग 54,000 रुपये) तक जा सकती है. भारत में भी इसकी कीमत 45,000 रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फोन के साथ 6 महीने का फिटबिट प्रीमियम, 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम और 3 महीने के लिए 100GB गूगल वन स्टोरेज फ्री मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

#

6 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर से ज्यादा की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा, इस प्लान ने उड़ाई Jio-Airtel की नींद

[ad_2]
लॉन्च से पहले ही लीक हो गए Google Pixel 9a के सारे फीचर्स, अनुमानित कीमत भी आई सामने

Bangladesh clashes leave nearly 150 students injured Today World News

Bangladesh clashes leave nearly 150 students injured Today World News

भारत में जल्द आने वाली है कैंसर की वैक्सीन, सरकार ने बताया कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन Health Updates

भारत में जल्द आने वाली है कैंसर की वैक्सीन, सरकार ने बताया कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन Health Updates