[ad_1]
Vivo V50: Vivo ने अपनी नई V-सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन V50 की आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है. यह फोन भारत में Vivo V40 की जगह लेगा, जिसे अगस्त 2024 में V40 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. कई अफवाहों के बाद, अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Vivo V50 के लगभग सभी फीचर्स उजागर कर दिए हैं, हालांकि प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड और कुछ अन्य डिटेल्स अभी भी गुप्त रखी गई हैं. साथ ही, इसकी डिज़ाइन और रंग विकल्पों की जानकारी भी दी गई है.
Vivo V50: डिज़ाइन और डिस्प्ले
Vivo V50 का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo V40 से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें अधिक गोल किनारों (rounded edges) वाला लुक दिया गया है. सबसे बड़ा बदलाव इसके डिस्प्ले में देखने को मिलता है. जहां Vivo V40 में डुअल-कर्व्ड एज पैनल था, वहीं V50 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, यानी स्क्रीन के चारों किनारों पर हल्का कर्व देखने को मिलेगा. अब इस फोन को IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे यह डस्ट और वॉटरप्रूफ बन गया है. यह फोन Rose Red, Starry Blue और Titanium Grey रंगों में उपलब्ध होगा.
Vivo V50: कैमरा सेटअप
फोन के पीछे कैमरा मॉड्यूल V40 जैसा ही रखा गया है, जिसमें दो कैमरे दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस बार सभी तीन कैमरे 50-मेगापिक्सल के हैं, 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा (सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए). Vivo का Aura Light फीचर भी मौजूद है, लेकिन इस बार इसका आकार पहले से बड़ा रखा गया है, जिससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी संभव होगी.
अन्य फीचर्स और संभावित लॉन्च डेट
जानकारी के मुताबिक वीवो के इस आगामी फोन में पावर के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है. साथ ही ये फोन Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा जो नए AI फीचर्स और बेहतर कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ आएगा. डिवाइस में रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
कंफर्म! 11 मार्च को लॉन्च होगा iQOO Neo 10R, मिलेगा Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, जानें डिटेल्स
[ad_2]
लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo के नए फोन के स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन! मिलेगी 6000mAh की बैटरी