in

लॉन्च से पहले रिकॉर्डतोड़ बुकिंग, 27 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया ये स्मार्टफोन Today Tech News

लॉन्च से पहले रिकॉर्डतोड़ बुकिंग, 27 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया ये स्मार्टफोन Today Tech News

[ad_1]

चाइनीज टेक कंपनी Huawei की ओर से दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है और लॉन्च से पहले ही इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से कन्फर्म हुआ है कि इस फोन के 27 लाख से ज्यादा यूनिट्स की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही हो गई है। इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 7 सितंबर को शुरू हो गए हैं और इसे ऐपल iPhone 16 लॉन्च के एक दिन बार 10 सितंबर को पेश किया जाएगा।

Huawei की ओर से नया Mate XT डिवाइस बेहद खास इनोवेटिव डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में दो हिंज वाला सिस्टम दिया जाएगा और मुड़ने वाला डिस्प्ले तीन हिस्सों में मुड़ेगा। लीक्स की मानें तो इस डिवाइस की आधिकारिक सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। 10 इंच स्क्रीन साइज वाले फोन को कंपनी ऐपल लॉन्च इवेंट के अगले दिन 10 सितंबर को अपनी होम-कंट्री में पेश करने जा रही है।

इस महीने आ रहे हैं 9 नए स्मार्टफोन; लिस्ट में Apple, Realme, Xiaomi सब शामिल

चीन में ऐपल से ज्यादा है कंपनी का दमखम

मार्केट रिसर्च फर्म Canalys ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Huawei के पास चीन में स्मार्टफोन मार्केट का चौथा सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1.06 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेज बेचे हैं और इसके स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जाते हैं। वहीं, ऐपल चीन के टॉप-5 स्मार्टफोन वेंडर्स की लिस्ट में जगह नहीं बना सका है।

हुवाई का नया डिवाइस फोल्डेबल डिवाइसेज को इनोवेशंस के मामले में बढ़ावा देगा। इसकी टक्कर सैमसंग के फोल्डेबल लाइनअप से होगी, जो फिलहाल सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल फोन हैं। हालांकि, ऐपल की ओर से अब तक कोई फोल्डेबल आईफोन मॉडल्स लॉन्च नहीं किए गए हैं। लीक्स में संकेत मिले हैं कि ऐपल भी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है लेकिन फिलहाल वह मार्केट में नहीं आने वाला और यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

[ad_2]
लॉन्च से पहले रिकॉर्डतोड़ बुकिंग, 27 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया ये स्मार्टफोन

SEBI: इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में इंफोसिस को बड़ी राहत, सेबी ने जब्त की गई रकम भी वापस की Business News & Hub

SEBI: इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में इंफोसिस को बड़ी राहत, सेबी ने जब्त की गई रकम भी वापस की Business News & Hub

हरियाणा चुनाव के चलते पंजाब पुलिस ऐक्शन में:  ऑपरेशन सील चलाकर 27 लोग किए गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद, 8 घंटे चली कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हरियाणा चुनाव के चलते पंजाब पुलिस ऐक्शन में: ऑपरेशन सील चलाकर 27 लोग किए गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद, 8 घंटे चली कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates