in

लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका, एलन मस्क ने कही ये बात – India TV Hindi Today World News

लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका, एलन मस्क ने कही ये बात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP/X
लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। दरअसल मेगा रॉकेट स्टारशिप की 8वीं परीक्षण उड़ान के दौरान स्पेसएक्स को झटका लगा और लॉन्च होने के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया। इस कारण रॉकेट के इंजन बंद हो गए और स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया, जिसके वीडियो को एलन मस्क ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रॉकेट में हुए धमाके के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसमें दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में स्टारशिप रॉकेट के मलबे गिरते दिखाई दे रहे हैं।  हालांकि कंपनी द्वारा इसे पूरी तरह असफल नहीं बताया गया है। स्पेसएक्स का कहना हैकि इस लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने सुपर हेवी बूस्टर पर सफलतापूर्वक काम किया है जिससे उन्हें महत्वपूर्ण डेटा मिला है। 

स्पेसएक्स का स्टारशिप से टूटा संपर्क

बता दें कि 7 मार्च को स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप को लॉन्च किया था। उड़ान के दौरान सबकुछ सामान्य था और सुपर हेवी बूस्टर का स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया। लॉन्च के बाद बूस्टर ने खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया है जैसी योजना बनाई गई थी उसी तर्ज पर बूस्टर समुद्र में जा गिरा। इस हिस्से को स्पेसएक्स सफल मान रही है, क्योंकि कंपनी की पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रणाली की विकास की दिशा में यह एक अहम कदम था। हालांकि लॉन्च के कुछ ही मिनटों पर स्पेसएक्स और स्टारशिप के बीच संपर्क टूट गया और अंतरिक्ष में प्रवेश करने से पहले ही स्टारशिप अनियंत्रित हो गया और उसने धमाका हो गया, जिस कारण उसका मिशन अधूरा रहा गया। 

क्या बोले एलन मस्क

बता दें कि स्टारशिप का यह परीक्षण महत्वपूर्ण था क्योंकि स्पेसएक्स इसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा पर जैसे मिशनों के लिए तैयार कर रही है। स्पेसएक्स ने इस परीक्षा को सफल बताया है। एलन मस्क ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक वीडियो को शेयर किया और लिखा, यह परीक्षण एक बड़ा कदम था और इससे कंपनी को अपनी प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने आगे के परीक्षणों के लिए तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में अगले प्रयास की उम्मीद की जा रही है।

Latest World News



[ad_2]
लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप में हुआ धमाका, एलन मस्क ने कही ये बात – India TV Hindi

फिलिस्तीनीयों ने 10 भारतीय श्रमिकों को बनाया बंधक, इजरायल ने वेस्ट बैंक से छुड़ाया – India TV Hindi Today World News

फिलिस्तीनीयों ने 10 भारतीय श्रमिकों को बनाया बंधक, इजरायल ने वेस्ट बैंक से छुड़ाया – India TV Hindi Today World News

Trump signs executive order to establish government bitcoin reserve Today World News

Trump signs executive order to establish government bitcoin reserve Today World News