in

‘लॉन्ग टर्म वीजा’ वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत: विदेश मंत्रालय – India TV Hindi Politics & News

‘लॉन्ग टर्म वीजा’ वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत: विदेश मंत्रालय  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) के प्रस्ताव के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। इस निर्णय के तहत, 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध भारतीय वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। सरकार इस घटना के जवाब में सख्त कूटनीतिक और सुरक्षा संबंधी कदम उठा रही है। हालांकि वीजा संबंधित भारत सरकार का ये नियम उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा, जो पाकिस्तानी हिंदू हैं और जिन्हें लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया है, जिसके जरिए वो भारत में रह रहे हैं।

#

पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल तक भारत छोड़ देंगे

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से वीजा सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है। भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द हो जाएंगे।

भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी गई

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान की यात्रा से बचने का भी आग्रह किया। विदेश मंत्रालय ने बताया, “पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे। वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए। भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है। वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है।”

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक रहा है। हालांकि, सरकार ने अभी तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू कश्मीर से मिल रही तस्वीरों में आमतौर पर चहल-पहल वाले पर्यटक क्षेत्र की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं। हमले के बाद कई संगठनों ने जम्मू बंद का आह्वान भी किया है।

#

Latest India News



[ad_2]
‘लॉन्ग टर्म वीजा’ वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को नहीं छोड़ना पडे़गा भारत: विदेश मंत्रालय – India TV Hindi

U.K. lifts sanctions against some Syrian government agencies and media outlets Today World News

U.K. lifts sanctions against some Syrian government agencies and media outlets Today World News

LIC to expedite claim settlements of Pahalgam terror victims Business News & Hub

LIC to expedite claim settlements of Pahalgam terror victims Business News & Hub