in

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च, कीमत ₹2.59 करोड़: ऑफ-रोडिंग के लिए 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम, 4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड Today Tech News

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च, कीमत ₹2.59 करोड़:  ऑफ-रोडिंग के लिए 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम, 4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Land Rover Defender Octa Price 2024; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली49 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

लैंड रोवर ने भारत में पॉपुलर SUV डिफेंडर का फ्लैगशिप मॉडल ऑक्टा लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल डिफेंडर है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।

डिफेंडर ऑक्टा में 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम मिलेगा, जो गाड़ी के पिच और बॉडी रोल मोशन को कम करके SUV की ऑफ रोड कैपेसिटी को बेहतर बनाता है। साथ ही हायर स्पीड पर कार की स्टेबिलिटी को भी मेंटेन करके रखता है।

कार की एक्स-शोरूम कीमत 2.59 करोड़ रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने इसका एक स्पेशल ऑक्टा एडिशन वन मॉडल भी पेश किया है, जो सिर्फ एक साल के लिए अवेलेबल होगा। इसकी कीमत 2.79 करोड़ रुपए है। ब्रिटिश कार कंपनी ने पिछले साल इसे रिवील किया था।

डिफेंडर ऑक्टा को 5 डोर बॉडी स्टाइल में पेश किया गया है। इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं जो इसे स्टैंडर्ड डिफेंडर से अलग बनाते हैं। डिफेंडर का हाई-परफॉर्मेंस वैरिएंट होने के कारण ऑक्टा का मुकाबला लैम्बॉर्गिनी उरूस और एस्टन मार्टिन DBX से रहेगा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च, कीमत ₹2.59 करोड़: ऑफ-रोडिंग के लिए 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम, 4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड

अडाणी की सब्सिडियरी को 400 मेगावाट सोलर प्लांट का आर्डर:  राजस्थान में प्लांट बनेगा, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक पावर सप्लाई करेगी Business News & Hub

अडाणी की सब्सिडियरी को 400 मेगावाट सोलर प्लांट का आर्डर: राजस्थान में प्लांट बनेगा, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक पावर सप्लाई करेगी Business News & Hub

‘प्लीज हेल्प कर दीजिए सर’, सांसद मनोज तिवारी को युवक ने आखिर क्यों भेजा ये मैसेज – India TV Hindi Politics & News

‘प्लीज हेल्प कर दीजिए सर’, सांसद मनोज तिवारी को युवक ने आखिर क्यों भेजा ये मैसेज – India TV Hindi Politics & News