in

लेबनान में 2 किमी तक घुसे इजराइली सैनिक: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह किए, इजराइल के 8 सैनिकों की मौत, 18 घायल Today World News

लेबनान में 2 किमी तक घुसे इजराइली सैनिक:  हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह किए, इजराइल के 8 सैनिकों की मौत, 18 घायल Today World News

[ad_1]

तेहरान/तेल अवीव2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के हमले के बाद भी इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक की।

लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जमीनी लड़ाई में बुधवार (2 अक्टूबर) को इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है। BBC के मुताबिक, यहां इजराइली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई।

आमने-सामने की इस लड़ाई में अब तक इजराइल के 8 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइल के 3 टैंक भी तबाह कर दिए हैं।

इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों से लड़ाई लड़ रहा है। मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। हालांकि, इजराइल के मुताबिक, ईरान ने उस पर 180 मिसाइलों से हमला किया था।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया था। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया था।

ईरान के हमले के बाद इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजराइल आने पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि UN चीफ ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

अपडेट्स

05:23 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

बाइडेन बोले- ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला न करे इजराइल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है, पर उसे इस तरह से नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बाइडेन ने ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लागू करने की बात भी कही है।

04:26 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

फ्रांस ने नागरिकों से ईरान छोड़ने को कहा

ईरान में फ्रांस के दूतावास ने अपने नागरिकों से ईरान छोड़ने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा है कि जैसे ही फ्लाइट्स शुरु होती हैं, नागरिक ईरान छोड़कर चले जाएं। ये चेतावनी इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव की वजह से जारी की गई है।

04:06 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइली सैनिकों की मौत का आंकड़ा 8 पहुंचा

हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई में इजराइल के 8 सैनिकों की मौत हो गई है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने इन सैनिकों की तस्वीर भी जारी की है।

01:53 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान-इजराइल की मिलिट्री पावर पर एक नजर…

01:09 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह का दावा- धमाका कर मारे कई इजराइली सैनिक

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने एक विस्फोटक डिवाइस की मदद से कई इजराइली सैनिकों को मार गिराया है। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने यह हमला दक्षिणी लेबनान के यारून इलाके में किया। हालांकि, इजराइल की तरफ से अब तक ऐसे किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई है।

12:52 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू की इजराइली सिक्योरिटी चीफ्स के साथ बैठक, ईरान को जवाब देने की रणनीति पर चर्चा

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में देश के सभी सिक्योरिटी चीफ्स के साथ बैठक की। बैठक का मकसद ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देने के लिए रणनीति तय करना था।

इस मीटिंग में नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्री योव गैलेंट, मोसाद डायरेक्टर डेविड बार्निया, IDF चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हालेवी और शिन बेत के हेड रोनेन बार शामिल हुए।

12:09 PM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने फिर दागीं 40 मिसाइलें

हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलें दागी हैं। NYT के मुताबिक, बुधवार दोपहर लेबनान से इजराइल पर 40 मिसाइलों से अटैक किया गया। इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने कुछ मिसाइलों को मार गिराया है।

11:53 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

IDF ने माना- इजराइल के एयरबेस पर गिरीं ईरानी मिसाइलें

IDF ने माना है कि ईरान के हमले में कुछ मिसाइलें इजराइल के एयरबेस पर गिरीं। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में कुछ ऑफिस बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा, लेकिन इजराइली एयरफोर्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ। ईरान की कोई भी मिसाइल इजराइल के एयरक्राफ्ट या दूसरे एयरबेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाई।

11:48 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान का दावा- इजराइली सेना 400 मीटर अंदर घुसी, फिर वापस लौटी

लेबनान की मिलिट्री ने बुधवार को बताया कि इजराइली सेना लेबनान में 400 मीटर अंदर तक घुस गई थी। ये घुसपैठ खीरबैत यारौन और आदेयसेह के इलाके में हुई थी। हालांकि घुसपैठ के कुछ देर बाद वापस लौट गई थी।

11:44 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

खामेनेई बोले- अमेरिका-यूरोप की वजह से मिडिल ईस्ट में जंग हो रही

ईरान के सु्प्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका और यूरोपीय देशों की मौजूदगी क्षेत्र में जारी तनाव की वजह है। खामेनेई ने कहा कि दूसरे देशों की वजह से ही यहां जंग, टकराव और दुश्मनी बढ़ रही है।

सुप्रीम लीडर ने कहा कि मिडिल ईस्ट के देश अपने मसलों को खुद सुलझाकर एक-दूसरे के साथ शांति से रह सकते हैं।

11:08 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दावा- ईरान ने इजराइल पर फतह मिसाइल से किया था हमला

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए अपने सबसे एडवांस्ड हथियारों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। NYT ने एक्सपर्ट्स के हवाले से अनुमान लगाया है कि इनमें ईरान की फतह मिसाइल भी शामिल थी।

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी फतह मिसाइलों को तैनात कर दिया है। किसी भी खतरे की स्थिति में वे हमले के लिए तैयार हैं।

10:47 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

बेरूत में इजराइल के हवाई हमले का वीडियो…

10:33 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हूती विद्रोहियों ने इजराइल में मिलिट्री पोस्ट को निशाना बनाया

यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल में कई मिलिट्री पोस्ट को निशाना बनाया है। इस हमले के लिए उन्होंने कुद्स 5 रॉकेट का इस्तेमाल किया।

हूती समूह के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि जब तक इजराइल, लेबनान और गाजा में अपने हमले नहीं रोकता है, हम इजराइली सेना के खिलाफ ऑपरेशन को बढ़ाने में संकोच नहीं करेंगे। हालांकि इजराइल ने किसी भी तरह के रॉकेट हमले की जानकारी नहीं दी है।

10:32 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में 18 साल बाद भिड़े इजराइल-हिजबुल्लाह

लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो गई है। लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद बुधवार को पहली बार हिजबुल्लाह के लड़ाकों की इजराइली सेना से मुठभेड़ हुई।

अलजजीरा के मुताबिक, इसमें 2 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ लेबनान के ओडेसाह गांव में हुई।

IDF ने बताया है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में 22 साल के कमांडर इत्जाक ओस्टर की मौत हो गई है। वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ाई में मारा गया है।

IDF ने बताया है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में 22 साल के कमांडर इत्जाक ओस्टर की मौत हो गई है। वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ाई में मारा गया है।

10:30 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के मिसाइल अटैक से जुड़ी 5 तस्वीरें…

ईरान की कई मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

ईरान की कई मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

इजराइल के अश्कलोन शहर में आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी रॉकेट्स को इंटरसेप्ट कर मार गिराया।

इजराइल के अश्कलोन शहर में आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी रॉकेट्स को इंटरसेप्ट कर मार गिराया।

ईरान की एक मिसाइल सेंट्रल इजराइल के स्कूल पर गिरी। इस वजह से वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया।

ईरान की एक मिसाइल सेंट्रल इजराइल के स्कूल पर गिरी। इस वजह से वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया।

ईरान के हमले के दौरान लोग बम शेल्टर में जाकर छिपे।

ईरान के हमले के दौरान लोग बम शेल्टर में जाकर छिपे।

इजराइल पर हमले के बाद इराक में लोगों ने सड़कों पर निकलकर खुशियां मनाईं।

इजराइल पर हमले के बाद इराक में लोगों ने सड़कों पर निकलकर खुशियां मनाईं।

09:04 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान से चीन ने अपने नागरिकों को निकाला

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच चीन ने लेबनान से 200 से ज्यादा नागरिकों को निकाल लिया है। स्पेन और साउथ कोरिया ने भी अपने नागरिकों को निकालने की घोषणा की है। स्पेन 350 नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए गुरुवार (3 अक्टूबर) को 2 मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजेगा।

वहीं साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने भी अपने मिलिट्री एयरक्राफ्ट को तैयार करने को कहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक लेबनान में साउथ कोरिया के 572 नागरिक मौजूद हैं।

07:48 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने ईरान में रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की

ईरान और इजराइल में टकराव के बाद भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से बिना इमरजेंसी ईरान न जाने की सलाह दी है। इसके अलावा ईरान में रह रहे भारतीयों को सतर्क और ऐम्बेसी से लगातार संपर्क में रहने को कहा है।

07:47 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

IDF ने लेबनान के 25 गांवों को खाली करने को कहा

IDF ने लेबनान में करीब 25 गांवों के लोगों से तुरंत इलाका खाली करने को कहा है। इजराइली सेना ने कहा क हिजबुल्लाह की हरकतों ने हमें उनके खिलाफ एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन हम आपको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।

07:19 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- दखल न दे अमेरिका

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास आराघ्ची ने कहा है कि हमने इजराइल पर हमला करने से पहले अमेरिका को जानकारी नहीं दी थी। लेकिन हम अब उसे चेतावनी देते हैं कि वह हस्तक्षेप न करे। हमने अमेरिका से अपनी सेना को दूर रखने और दखल न देने को कहा है।

07:07 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के तेल भंडारों पर हमला कर सकता है इजराइल

ईरान के हवाई हमले के बाद इजराइल अब जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान को सबक सिखाने के लिए इजराइल उसके तेल भंडारों पर अटैक कर सकता है।

रिपोर्ट में इजराइली अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि यहूदी देश कुछ दिनों के अंदर ईरान पर पलटवार की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सभी विकल्पों पर चर्चा की जा रही है, जिनमें ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का प्लान भी शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल इस बात पर भी विचार कर रहा है कि अगर उसने अब हमला किया तो इस पर ईरान की प्रतिक्रिया क्या होगी। अगर ईरान के साथ जंग छिड़ी तो इजराइल इसके लिए भी तैयारी में जुट गया है।

06:48 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान ने 50 मिसाइलों से हमला किया

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बुधवार सुबह इजराइल पर लेबनान से 50 रॉकेट से हमला किया गया। इस दौरान उत्तरी इजराइल के गैलीली शहर और आसपास के इलाकों में सायरन बजता सुनाई दिया।

हालांकि, लेबनान से सटी सीमा पर मौजूद इजराइल के ज्यादातर गांवों को खाली करवाया जा चुका है। हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

06:33 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरानी हमले के 14 घंटे बाद लेबनान में नई सैन्य टुकड़ी भेज रहा इजराइल

ईरान पर हमले के 14 घंटे बाद IDF ने कहा है कि वह लेबनान में अपने ग्राउंड ऑपरेशन के लिए सेना की एक और टुकड़ी तैनात करने जा रहा है। इजराइल ने कहा है कि उसके लिमिटिड ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद हिजबुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करना है।

06:30 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान ने कल तक के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल कीं

ईरान ने इजराइल पर हवाई हमले के बाद गुरुवार (3 अक्टूबर) सुबह 5 बजे तक के लिए सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेश ने इसकी जानकारी दी।

इससे पहले इजराइल ने भी मंगलवार की रात ईरानी हमले के दौरान अपने एयरस्पेस और बेन ग्यूरन एयरपोर्ट को करीब 1 घंटे के लिए बंद कर दिया था।

06:26 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरानी हमलों पर इजराइल की प्रतिक्रिया…

06:23 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दावा- ईरानी हमले में घायल हुए कुछ लोग

इजराइल के रामबाम हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने CNN से कहा कि ईरानी मिसाइल हमले में उत्तरी इलाके में कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि हॉस्पिटल ने घायल लोगों की संख्या नहीं बताई।

हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि उन्होंने उत्तरी इजराइल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद CNN ने रामबाम हॉस्पिटल से संपर्क किया था। इस हॉस्पिटल में घायल सैनिकों का इलाज किया जाता है।

05:52 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- इजराइल पर 200 मिसाइल हमले किए

ईरान के मिसाइल हमले में सेट्रल इजराइल की एक स्कूल बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा।

ईरान के मिसाइल हमले में सेट्रल इजराइल की एक स्कूल बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा।

ईरान की IRGC कमांडर-इन-चीफ सरदार सलामी के मुताबिक ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर 200 मिसाइलें दागीं। एक वीडियो में सलामी ईरान के राष्ट्रपति पजशकियान से टेलीफोन पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कॉल पर कहा, “इस ऑपरेशन में 200 मिसाइलें दागी गईं।”

इससे पहले इजराइली सेना ने लगभग 180 मिसाइलें दागे जाने की बात कही थी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर जेक सुलिवन ने लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने की बात कही थी। ईरान ने इजराइल पर एक घंटे तक मिसाइल हमला किया था।

05:44 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह बोला- इजराइली सैनिकों को पीछे धकेला

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हिजबुल्लाह ने लेबनान के ओदैसेह शहर में घुसपैठ कर रहे इजराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने रॉकेट और तोपखाने से इजराइली सेना का सामना किया। इससे पहले हिजबुल्लाह ने कहा था कि इजराइली सेना ने लेबनान में कोई घुसपैठ नहीं की है।

05:27 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने भी इजराइल का समर्थन किया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इजराइल पर ईरानी हमले की निंदा की है। उन्होंने मिडिल ईस्ट में तनाव कम करने की भी अपील की है। अल्बनीज ने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का हक है।

एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ईरान के हमले में इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ईरान के हमले में इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

05:18 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान, लेबनान, ईराक में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल पर ईरानी हमले के बाद तेहरान, लेबनान की राजधानी बेरूत, ईराक, वेस्ट बैंक और गाजा की सड़कों पर जश्न मनाया गया। तेहरान के फिलिस्तीन चौक पर हजारों लोगों ने हिजबुल्लाह, लेबनानी और ईरानी झंडे लहराए।

तेहरान में लोगों ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया।

तेहरान में लोगों ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया।

05:13 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट हुए हैं। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले पर इजराइल ने कोई टिप्पणी नहीं आई है।हमला कब और कितने बजे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है।

05:01 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिका ने ईरान की 12 मिसाइलें नष्ट कीं

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने मंगलवार रात इजराइल पर दागी गईं 12 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजराइल की हिफाजत करता रहेगा। ऑस्टिन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में सहयोगी देशों और अमेरिकी हितों की हिफाजत करने के लिए अमेरिका सेना तैयार है।

04:45 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हमले के बाद सुरक्षित जगह पर ले जाए गए खामेनेई

ईरान के एक टॉप अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल पर हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनेई को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया था।

04:43 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

खामेनेई बोले- जीत करीब है

इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘जीत करीब है’। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि खुदा की मदद बहुत जल्द ही आने वाली है।

04:34 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

लेबनान में इजराइली हमले में 55 लोगों की मौत

लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मंगलवार को हुए इजराइली हमले में कम से कम 55 लोग मारे गए । इसके अलावा 156 लोग घायल हुए। सोमवार को इजराइली हमले में 95 और रविवार को 105 लोगों की मौत हुई थी।

04:22 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान मिलिट्री चीफ बोले- इजराइल ने हमला किया तो पलटवार करेंगे

ईरान मिलिट्री चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने कहा कि मंगवलावर को किया गया हमला सीमित इलाके में किया गया था। इसमें मोसाद हेडक्वार्टर, एयरबेस समेत इजराइली टैंक ठिकाने पर हमले किए गए।

बाघेरी ने कहा कि ईरान ने सिर्फ सैन्य ठिकाने पर हमला किया। हम चाहते तो और भी जगह हमला कर सकते थे। बाघेरी ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल इसका जवाब देता है तो ईरान पलटवार करेगा।

04:00 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल के जाफा में गोलीबारी, 7 लोगों की मौत

इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में मंगलवार को गोलीबारी हुई। CNN के मुताबिक इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि लगभग 10 लोग घायल हैं। घटना शहर के जेरूसलम स्ट्रीट पर हुई। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने इसे एक आतंक हमला बताया है।

आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आतंकी हमले में शहर गोल्डमैन नाम की इजराइली लड़की की भी मौत हो गई।

आतंकी हमले में शहर गोल्डमैन नाम की इजराइली लड़की की भी मौत हो गई।

03:47 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने इजराइल का समर्थन किया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार टिम वाल्ज और जेडी वेंस ने इजराइल के साथ मजबूती से खड़े रहने का वादा किया है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार वाल्ज ने कहा कि इजराइल को अपनी हिफाजत करने का हक है। वहीं, रिपब्लिकन प्रत्याशी वेंस ने कहा कि वे इजराइल का हर कदम पर साथ देंगे।

अमेरिका में उपराष्ट्रपति प्रत्याशियों के बीच बहस हुई।

अमेरिका में उपराष्ट्रपति प्रत्याशियों के बीच बहस हुई।

वाल्ज ने कहा कि अमेरिका को मिडिल ईस्ट में अपनी मौजदूगी जारी रखनी चाहिए और इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हैरिस अपने साथी देशों के लिए मददगार साबित होगीं, जबकि ट्रम्प का सहयोगी देशों को मदद करने में खराब रिकॉर्ड रहा है।

इसके जवाब में रिपब्लिकन उम्मीदवार वेंस ने कहा कि वाल्ज के ये आरोप बेबुनियाद हैं। जब ट्रम्प राष्ट्रपति थे तो उन्होंने इजराइल का काफी साथ दिया था। वेंस ने कहा कि हमें अपने सहयोगियों की मदद करनी चाहिए चाहे वे कहीं भी कितनी भी बुरे हालात में क्यों न हों।

03:30 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारतीय दूतावास ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा

तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार रात इजराइल में रह रहे भारतीयों को सावधानी बरतने और देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी। भारतीय मिशन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच वे स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।

03:21 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

फ्लाई दुबई एयरलाइंस ने 2 दिनों तक मिडिल ईस्ट की उड़ानें कैंसिल कीं

UAE में फ्लाई दुबई एयरलाइंस कंपनियों ने बुधवार और गुरुवार को जॉर्डन, इराक, ईरान और इजराइल के लिए उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। एयरलाइंस कंपनी ने कहा कि क्षेत्रीय इलाके में तनाव बढ़ने और कई हवाई इलाके के अस्थायी रूप से बंद होने की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।

03:18 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइल पर हमले के बाद तेल की कीमतों में उछाला आया

इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद तेल की कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड जो कि तेल की कीमत बताने वाला बेंचमार्क है, 1% बढ़कर 74.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

तेल व्यापारियों को चिंता है कि मिडिल ईस्ट में सैन्य टकराव से होर्मुज स्ट्रेट के रास्ते होने वाला व्यापार प्रभावित हो सकता है। ये ओमान और ईरान के बीच स्थित है। दुनिया के 20% तेल का बिजनेस यहीं से होता है।

03:15 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में रिपब्लिकन नेताओं ने ईरान पर हमले की मांग की

अमेरिका में कई रिपब्लिकन नेताओं ने ईरान पर हमला करने की मांग की है। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिका को इजराइल के साथ मिलकर पूरी ताकत से ईरान का जवाब देना चाहिए। एक और रिबल्किन नेता ने कहा कि अमेरिका को ईरानी की तेल रिफाइनरियों पर हमला बोल देना चाहिए।

03:11 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

बाइडेन बोले- ईरान का हमला फेल रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार रात कहा कि अमेरिकी सेना ने इजराइल की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम हालात का जायजा ले रहे हैं, अब तक हमें पता चला है कि ईरान का हमला पूरी तरह से फेल रहा।

03:08 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- 90% मिसाइलें टारगेट पर पहुंचीं

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने इजराइल पर जितनी भी मिसाइलें दागी हैं, उनमें से 90% टारगेट पर पहुंची हैं। IRGC ने कहा कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हानियेह, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के साथ-साथ लेबनान और फिलिस्तीनी लोगों की मौत के जवाब में किए गए हैं।

02:59 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू बोले- ईरान ने बड़ी गलती कर दी

ईरान की ओर से हुए हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है और उसे कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल अपने दुश्मनों के खिलाफ बदला लेकर रहेगा, लेकिन इस बात को ईरान नहीं समझता। लेकिन अब वो इस बात को समझेंगे।हमने जो नियम बनाए हैं, हम उस पर डटे रहेंगे। जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमले का जवाब जरूर देगा।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमले का जवाब जरूर देगा।

02:52 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

इजराइली सेना बोली- आज रात भी गाजा-लेबनान पर हमले करेंगे

IDF ने कहा कि ईरान के हमले से इजराइली वायु सेना पर कोई असर नहीं पड़ा है। वे हर दिन की तरह रात में गाजा-लेबनान पर हमले जारी रखेंगे।

02:49 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ईरान के विदेश मंत्री बोले- इजराइल ने हमला किया तो जवाब जरूर देंगे

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सोशल मीडिया पर कहा कि ईरान ने इजराइल के खिलाफ आत्मरक्षा के जवाब में हमला किया है। अगर इजराइल दोबारा हमला करता है तो वे भी जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश ने इजराइल के समर्थन में ईरान पर हमला किया तो उन्हें भी इसका जवाब दिया जाएगा।

02:48 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

जॉर्डन बोला- उनका देश युद्ध का मैदान नहीं बनेगा

इजराइल पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद जॉर्डन ने कहा है कि वे किसी के लिए भी युद्ध का मैदान नहीं बनेंगे। जॉर्डन के गृह मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के कई टुकड़े राजधानी अम्मान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गिरे हैं। तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जॉर्डन और इसके लोगों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है।

02:19 AM2 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

कमला हैरिस ने ईरानी हमले की निंदा की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि ईरान ने लापरवाही से हमला करते हुए इजराइल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं। ईरान मिडिल ईस्ट में एक अस्थिर करने वाली, खतरनाक ताकत है। मैं अमेरिकी सेना को इजराइल को निशाना बनाने वाली ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के राष्ट्रपति बाइडन के आदेश का पूरी तरह से समर्थन करती हूं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लेबनान में 2 किमी तक घुसे इजराइली सैनिक: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह किए, इजराइल के 8 सैनिकों की मौत, 18 घायल

Satta Ka Sangram: ‘एकतरफा जीत रहा हूं हरियाणा, 85 सीटों पर होगी विजय’, चुनावी चर्चा में कांग्रेस का बड़ा दावा  Latest Haryana News

Satta Ka Sangram: ‘एकतरफा जीत रहा हूं हरियाणा, 85 सीटों पर होगी विजय’, चुनावी चर्चा में कांग्रेस का बड़ा दावा Latest Haryana News

विनेश फोगाट का दावा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था, लेकिन मैंने बात नहीं की; क्योंकि… Today Sports News

विनेश फोगाट का दावा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था, लेकिन मैंने बात नहीं की; क्योंकि… Today Sports News