in

लेबनान में हुए ब्लास्ट पर आज हिजबुल्लाह प्रमुख का संबोधन: पेजर और वॉकी टॉकी में ब्लास्ट में 21 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल Today World News

लेबनान में हुए ब्लास्ट पर आज हिजबुल्लाह प्रमुख का संबोधन:  पेजर और वॉकी टॉकी में ब्लास्ट में 21 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल Today World News

[ad_1]

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हसन नसरुल्लाह लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का प्रमुख है।

लेबनान में पिछले दो दिनों में हुए पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद आज हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह लोगों को संबोधित करेंगे। कम्युनिकेशन सिस्टम में हुए इन ब्लास्ट में अब तक लेबनान के 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3500 से ज्यादा लोग घायल हुए है, जिनमें से 200 से ज्यादा की हालत गंभीर है।

इन ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशिम सफीउद्दीन ने बुधवार को बयान दिया। इस बयान में सफीउद्दीन ने लेबनान में हुए बदला लेने की धमकी दी है। सफीउद्दीन ने अनोखी सजा देने और खूनी बदला लेने की बात कही। सफीउद्दीन, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरूल्लाह का चचेरा भाई और अहम सहयोगी है।

हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। लेबनान के अलावा मंगलवार को सीरिया में भी पेजर ब्लास्ट हुए थे। इनमें 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं सैकड़ों घायल हुए हैं।

लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट की तस्वीरें…

मंगलवार को रोजमर्रा के काम करने के दौरान लोगों के पेजर्स में ब्लास्ट हुए।

मंगलवार को रोजमर्रा के काम करने के दौरान लोगों के पेजर्स में ब्लास्ट हुए।

बुधवार को हुए वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद कार में आग लग गई।

बुधवार को हुए वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद कार में आग लग गई।

वॉकी टॉकी ब्लास्ट में एक इमारत में लग गई।

वॉकी टॉकी ब्लास्ट में एक इमारत में लग गई।

हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्लाह के एक सांसद के बेटे की मौत हो गई है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के दो बड़े अधिकारियों के बेटे घायल हो गए हैं।

हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार ने अपने बेटे की मौत के बाद न्यूज एजेंसी AP से कहा कि ये लेबनान के खिलाफ इजराइल की नई लड़ाई है। सही वक्त पर सही तरीके से इसका बदला लिया जाएगा।

तस्वीर में हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार हैं। उनके बेटे मोहम्मद अम्मार की मौत हो गई।

तस्वीर में हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार हैं। उनके बेटे मोहम्मद अम्मार की मौत हो गई।

ब्लास्ट में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख खराब हुई न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख खराब हो गई है। उनकी दूसरी आंख भी घायल है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के मेंबर्स ने बताया कि अमानी की चोट ज्यादा गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए तेहरान ले जाया जाएगा।

मेंबर ने कहा कि पेजर फटने से पहले लगभग 10 सेकंड तक बीप करता रहा। इसे देखने के लिए राजदूत, पेजर को चेहरे के करीब ले आए। तभी ये ब्लास्ट कर गया।

इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ईरानी राजदूत की ज्यादा चोटें नहीं आई हैं और वे सुरक्षित हैं।

ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी बेहतर इलाज के लिए तेहरान जाएंगे।

ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी बेहतर इलाज के लिए तेहरान जाएंगे।

हिजबुल्लाह ने सदस्यों को दिए थे पेजर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ, उन्हें हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को इस्तेमाल करने को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को मना किया था। इजराइल के किसी संभावित हमले से बचने के लिए यह सलाह दी गई थी।

जुलाई में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने लोगों से मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी का इस्तेमाल बंद करने को कहा था, क्योंकि उन्हें डर था कि इजराइली एजेंसी इन्हें हैक कर सकती है।

क्या है हिजबुल्लाह हिजबुल्लाह शब्द का अर्थ पार्टी ऑफ गॉड है। यह संगठन खुद को शिया इस्लामिक पॉलिटिकिल, मिलिट्री और सोशल आर्गनाइजेशन बताता है। हिजबुल्लाह लेबनान का ताकतवर ग्रुप है। अमेरिका और कई देशों ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है।

1980 की शुरुआत में लेबनान पर इजराइल के कब्जे के दौरान इसे ईरान की मदद से बनाया गया था। 1960-70 के दशक में लेबनान में इस्लाम की वापसी के दौरान इसने धीरे-धीरे जड़ें जमानी शुरू कर दी थीं।

ऐसे तो हमास सुन्नी फिलिस्तीनी संगठन है, जबकि ईरान के सपोर्ट वाला हिजबुल्लाह शिया लेबनानी पार्टी है, लेकिन इजराइल के मुद्दे पर दोनों संगठन एकजुट रहते हैं। 2020 और 2023 के बीच, दोनों गुटों ने इजराइल के साथ UAE और बहरीन के बीच समझौते का विरोध किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लेबनान में हुए ब्लास्ट पर आज हिजबुल्लाह प्रमुख का संबोधन: पेजर और वॉकी टॉकी में ब्लास्ट में 21 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल

U.N. General Assembly widely supports Palestinian resolution demanding Israel end its occupation; India abstains from voting Today World News

U.N. General Assembly widely supports Palestinian resolution demanding Israel end its occupation; India abstains from voting Today World News

Hisar News: रफ्तार के कारण ट्रैक्टर चालक का बिगड़ा संतुलन, टायर के नीचे आने से दोस्त की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: रफ्तार के कारण ट्रैक्टर चालक का बिगड़ा संतुलन, टायर के नीचे आने से दोस्त की मौत Latest Haryana News