in

लेबनान में इज़रायल के हवाई हमले में हिज़बुल्लाह का कमांडर ढेर, आतंकी संगठन को फिर से स्थापित करने का था जिम्मेदार Today World News

लेबनान में इज़रायल के हवाई हमले में हिज़बुल्लाह का कमांडर ढेर, आतंकी संगठन को फिर से स्थापित करने का था जिम्मेदार Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इजरायल ने हिजबुल्लाह के एक और कमांडर को किया ढेर (प्रतीकात्मक)

बेरूत/येरुशलम: इजरायली सेना ने लेबनान के मजरात जेमजेम क्षेत्र में हिजबुल्लाह के एक कमांडर को ढेर कर दिया है। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि शनिवार को एक हवाई हमले में हिज़बुल्लाह के शकीफ क्षेत्र का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया। यह कमांडर कथित रूप से क्षेत्र में हिज़बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे की पुनःस्थापना में सक्रिय रूप से शामिल था। इज़रायली सेना के अनुसार यह कार्रवाई आज सुबह की गई, जिसका लक्ष्य उन तत्वों को समाप्त करना था जो दक्षिण लेबनान में आतंकी गतिविधियों को दोबारा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि “शकीफ क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ हिज़बुल्लाह कमांडर को मजरात जेमजेम में एक सटीक हमले में मार गिराया गया। यह कमांडर आतंकवादी बुनियादी ढांचे की पुनःस्थापना में संलिप्त था।” इजरायली सेना के लिए यह एक और बड़ी कामयाबी है। इजरायल ने प्रण लिया है कि वह आतंकवाद के फन को फिर से नहीं उठने देगा। 

सीमा समझौतों का उल्लंघन

इज़रायली सेना ने जोर देकर कहा कि आतंकवादी ढांचे का पुनर्निर्माण और उससे संबंधित अभियान जैसी गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच हुई आपसी समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन हैं। आईडीएफ ने कहा, “आतंकवादी ढांचे का पुनर्निर्माण और संबंधित गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच बनी समझ की खुली अवहेलना हैं।” इसलिए इजरायल ने यह कार्रवाई की है।

#

क्षेत्र में बढ़ता तनाव

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में दोनों पक्षों के बीच कई बार गोलाबारी और मिसाइल हमले हो चुके हैं। इज़रायल ने हाल ही में लेबनान के दक्षिणी क्षेत्रों में सक्रिय हिज़बोल्लाह ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किए हैं। वहीं, हिज़बुल्लाह ने भी इज़रायली सैन्य ठिकानों और सीमावर्ती क्षेत्रों को लक्षित करते हुए कई रॉकेट और ड्रोन हमलों का दावा किया है।

इजरायल-लेबनान में गहरा सकता है संघर्ष

अब तक इस ताज़ा हमले पर हिज़बुल्लाह या लेबनानी सरकार की कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम सीमा पर हिंसा को और भड़का सकता है, और इससे इज़रायल-लेबनान संघर्ष के और गहराने की आशंका बढ़ गई है। 

Latest World News



[ad_2]
लेबनान में इज़रायल के हवाई हमले में हिज़बुल्लाह का कमांडर ढेर, आतंकी संगठन को फिर से स्थापित करने का था जिम्मेदार

पंजाब सरकार की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत:  अब आम दिनों की तरह छुट्टियां ले सकेंगे मुलाजिम, भारत-पाक तनाव के चलते रद्द की गईं थी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब सरकार की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत: अब आम दिनों की तरह छुट्टियां ले सकेंगे मुलाजिम, भारत-पाक तनाव के चलते रद्द की गईं थी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Rajat Sharma’s Blog | सीज़फायर बढ़ाने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान पर है, न कि भारत पर Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | सीज़फायर बढ़ाने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान पर है, न कि भारत पर Politics & News