in

लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल में जन्मा रिनसन: उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया Today World News

लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल में जन्मा रिनसन:  उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया Today World News


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केरल के वायनाड में जन्मा रिनसन जोस। उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक है।- फाइल

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के वायनाड में जन्मा रिनसन जोस बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का मालिक है।

रिनसन पर आरोप है कि उसकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल ने हिजबुल्लाह को पेजर सप्लाई की थी। लेबनान में पेजर ब्लास्ट का आरोप इजराइल पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वायनाड में रहने वाले रिनसन के पिता ने पुलिस से कहा कि बेटा हर दिन फोन करता था, लेकिन पिछले कई दिनों से उसका फोन नहीं आया।

रिनसन के अलावा हंगेरियन CEO क्रिस्टियानो बार्सोनी का नाम भी संदिग्धों की लिस्ट में है। पेजर सप्लाई में ताइवान, हंगरी और बुल्गारिया की कंपनियों के नाम सामने आए हैं।

लेबनान में 17 सितंबर को पेजर ब्लास्ट हुए थे। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3000 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में दावा किया गया कि ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो ने ये पेजर बनाए। गोल्ड अपोलो ने इनकार कर दिया है।

लेबनान में 17 सितंबर को एक घंटे के भीतर 3000 पेजर ब्लास्ट कर गए थे। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ये धमाके कराने का आरोप लगाया था।

लेबनान में 17 सितंबर को एक घंटे के भीतर 3000 पेजर ब्लास्ट कर गए थे। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ये धमाके कराने का आरोप लगाया था।

बुल्गारिया ने रिनसन जोस को क्लीन चिट दी CBS न्यूज के मुताबिक नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड को अप्रैल 2022 में बनाया गया था। नॉर्टा ग्लोबल का मालिक रिनसन जोस है, जो नॉर्वे का रहने वाला है। रॉयटर्स ने BAC कंसल्टिंग के मालिक रिनसन जोस से ईमेल के जरिए बात करने की कोशिश की मगर उनका कोई जवाब अभी तक नहीं आया है।

बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उन्होंने रिनसन जोस को क्लीन चिट दे दी। सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश से रिनसन जोस और उनके नॉर्टा ग्लोबल का कोई शिपमेंट ही नहीं गया है।

पढ़ने के लिए नॉर्वे गया था रिनसन, हमले के बाद से गायब केरल की मीडिया वेबसाइट मनोरमा के मुताबिक, रिनसन वायनाड का रहने वाला है। वह MBA करने के बाद नॉर्वे चला गया था और आखिरी बार नवंबर 2023 में अपने गांव आया था। वह नॉर्वे में कंसल्टिंग फॉर्म चलाता था। सूत्रों के मुताबिक रिनसन अभी अमेरिका में है और उसकी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड एक इजराइली शेल कंपनी हो सकती है।

पेजर हमले के बाद से रिनसन गायब हो गया है। उसके परिवार का कहना है रिनसन के बारे में उनके पास कोई खबर नहीं है।

पेजर हमले के बाद से रिनसन गायब हो गया है। उसके परिवार का कहना है रिनसन के बारे में उनके पास कोई खबर नहीं है।

पुलिस रिनसन के माता-पिता से मिलने कई बार उनके घर गई है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की गई है। रिनसन के पिता जोस मूथेडम मनांथावड़ी गांव में दर्जी का काम करते थे, उन्हें इलाके में ‘टेलर होजे’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा हर दिन फोन करता था, लेकिन कुछ दिनों से उसका कोई फोन नहीं आया। उन्होंने शुक्रवार को उसको फोन किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया।

शक के दायरे में 7 भाषाओं की जानकार हंगेरियन CEO

क्रिस्टियाना बार्सोनी ने कहा कि वह पेजर सप्लाई के मामले में केवल एक कड़ी का काम कर रही थी।

क्रिस्टियाना बार्सोनी ने कहा कि वह पेजर सप्लाई के मामले में केवल एक कड़ी का काम कर रही थी।

गोल्ड अपोलो ने कहा कि भले ही पेजर पर उनकी कंपनी का नाम है लेकिन इसे हंगरी की एक कंपनी BAC कंसल्टिंग ने बनाया होगा। गोल्ड अपोलो ने कहा कि उसका BAC कंसल्टिंग से कॉन्ट्रैक्ट है। इस कंपनी का मुख्यालय राजधानी बुडापेस्ट में है।

इसके बाद हंगरी की मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि BAC कंसल्टिंग इस लेन-देन में केवल एक मीडिएटर थी। BAC कंसल्टिंग काम नहीं करती है, यहां तक कि उसका कोई ऑफिस भी नहीं है।

BAC कंसल्टिंग की CEO क्रिस्टियाना बार्सोनी ने कहा कि BAC कंसल्टिंग KFT गोल्ड अपोलो के साथ काम करती है। लेकिन पेजर बनाने से इनकार किया। बार्सोनी 7 भाषाओं की जानकार है और प्रैक्टिकल फिजिक्स में पीएचडी है।

खबरें और भी हैं…


लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल में जन्मा रिनसन: उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया

Chandigarh: दो जुलाई के बाद के डॉग बाइट पीड़ितों को ही मिलेगा मुआवजा, कमेटी का बड़ा फैसला Chandigarh News Updates

Chandigarh: दो जुलाई के बाद के डॉग बाइट पीड़ितों को ही मिलेगा मुआवजा, कमेटी का बड़ा फैसला Chandigarh News Updates

101% तक का GMP, अगले हफ्ते आ रहे हैं 9 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub

101% तक का GMP, अगले हफ्ते आ रहे हैं 9 नए आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स – India TV Hindi Business News & Hub