in

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
लेबनान पर इजरायली हमले की प्रतीकात्मक फोटो।

येरूशलमः इजरायल और हमास में जंग के बीच लेबनान ने इजरायल को “नए युद्ध” की धमकी देकर पश्चिम एशिया में जंग की चिंगारी एक बार फिर से भड़का दी है। इधर इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में बड़ा हमला कर दिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के इस हमले में दक्षिणी लेबनान में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। वहीं गाजा में 2 दिनों में 130 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 दिनों में गाजा में 500 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इजरायल का कहना है कि उसने रॉकेट हमलों के जवाब में दक्षिणी लेबनान पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं।

#

इजरायल का आरोप है कि यमन की तरफ से उसके शहरों पर रॉकेट और मिसाइल दागी जा रही है। इनमें से कई रॉकेट और मिसाइलों को आईडीएफ ने मार गिराया है। बावजूद यमन की ओर से हमले जारी हैं। इससे बौखलाई इजरायली सेना ने कई महीने बाद यमन पर बड़ा हमला किया है।

गाजा में भी नया युद्ध

इधर गाजा में भी इजरायली सेना ने नया युद्ध छेड़ दिया है। पिछले 4 दिनों में उत्तरी और दक्षिणी गाजा में इजरायली हमले में हमास मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश समेत कुल 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसमें कई हमास आतंकी भी शामिल हैं। गाजा शहर पर रात में किए गए एक बड़े हवाई हमले में पांच बच्चे मारे गए हैं और परिवार के कम से कम आठ सदस्य मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। इजरायली हमले जारी हैं।

लेबनान ने दी है इजरायल को नए युद्ध की चेतावनी

इजरायल द्वारा भारी हवाई हमलों के बाद लेबनान ने ‘नए युद्ध’ की चेतावनी दी है। इस ताजे तनाव ने मध्य पूर्व को फिर से उबाल पर ला दिया है। यह जंग लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद शुरू हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने लेबनान से सीमा पार रॉकेट हमले का जवाब बड़े पैमाने पर तोपखाने और हवाई हमले करके दिया, जिससे यहूदी राष्ट्र और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच नाजुक संघर्ष विराम को खतरा पैदा हो गया। लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने एक बयान में कहा कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों से देश को “नए युद्ध” में धकेलने का जोखिम है। सलाम ने कहा, “यह दिखाने के लिए सभी सुरक्षा और सैन्य उपाय किए जाने चाहिए कि लेबनान युद्ध और शांति के मामलों पर निर्णय लेता है।”

इजरायल पर हमले की लेबनान ने नहीं ली जिम्मेदारी

लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेट के जवाब में इजरायल ने बड़ा हमला कर दिया, जिसमें 130 लोग मारे गए। मगर लेबनान या किसी अन्य संगठन ने इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि लेबनान सरकार अपने क्षेत्र से दागे गए किसी भी रॉकेट के लिए “जिम्मेदार” है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल ने गाजा में आतंकी संगठन हमास के साथ गोलीबारी की और यमन से हौथियों द्वारा दागी गई मिसाइल को भी रोक दिया। ये आतंकी संगठन ईरान समर्थित प्रतिरोध की धुरी का हिस्सा हैं।

 

Latest World News



[ad_2]
लेबनान ने इजरायल को दी “नए युद्ध” की धमकी, इधर IDF ने दक्षिणी लेबनान में कर दिया बड़ा हमला – India TV Hindi

#
हर इंडस्ट्री में मौजूद है जेंडर आधारित भेदभाव:  एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- कभी-कभी नहीं मिलता क्रेडिट, सेट पर दूसरे दर्जे का कराया जाता एहसास Latest Entertainment News

हर इंडस्ट्री में मौजूद है जेंडर आधारित भेदभाव: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बोलीं- कभी-कभी नहीं मिलता क्रेडिट, सेट पर दूसरे दर्जे का कराया जाता एहसास Latest Entertainment News

LIVE: 18 साल बाद KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 2 नए कप्तानों की अग्निपरीक्षा Today Sports News

LIVE: 18 साल बाद KKR और RCB के बीच ओपनिंग मैच, 2 नए कप्तानों की अग्निपरीक्षा Today Sports News