in

लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा Chandigarh News Updates

लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा Chandigarh News Updates

[ad_1]


झूला टूटने से घायल युवक
– फोटो : संवाद

विस्तार


चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में शुक्रवार रात झूले की सीट बेल्ट टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। बेल्ट टूटने से युवक सीट से नीचे गिर गया। झूला तेज रफ्तार से चलता रहा और युवक इधर-उधर टकराता रहा।

Trending Videos

पास में बैठे उसके भाई और पिछली सीट के लोगों ने उसे पकड़ा। फिर भी झूला 360 डिग्री पर घूमता रहा। इस कारण से वह पकड़ में नहीं आया। घायल आवाजें लगाकर झूला रोकने के लिए बोलता रहा लेकिन ऑपरेटर ने नहीं सुनी। झूला रोकने के बाद युवकों ने हंगामा कर दिया।

पीसीआर गाड़ी घायल को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज किया गया। उसके मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल 25 वर्षीय विकास कुमार रायपुर खुर्द का रहने वाला है और बिल्डर है। घायल ने बताया कि वह अपने चचरे भाई अभिषेक, जसविंदर और दोस्त राजवीर, राहुल यादव व ओमप्रकाश के साथ लेजर वैली में झूलने आया था। विकास ने कहा कि अगर वह बेल्ट थोड़ी देर बाद टूटती तो उसकी जान भी जा सकती थी, क्योंकि चंद सेकंड में ही झूले की स्पीड कई गुना बढ़ जानी थी।

पुलिसकर्मी बोला-टिकट के पैसे लो और जाओ

अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि भाई के चोट लगने के बाद एक पुलिसकर्मी आया और बोलने लगा कि खुद की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। पुलिसकर्मी ने कहा कुछ नहीं हुआ छोटी मोटी चोट है। इसके बाद दूसरा पुलिस कर्मी आया और बोलने लगा कि टिकट के पैसे लो और जाओ।

पहले राउंड में ही टूट गई सीट बेल्ट 

अभिषेक ने बताया कि झूले के तीन राउंड थे। झूला 360 डिग्री घूमता है। पहले ही राउंड में सीट बेल्ट टूट गई। सीट बेल्ट टेप के साथ जोड़कर सिर्फ जुगाड़ किया हुआ था। गनीमत रही कि झूला एक कैबिन वाला था, जिससे विकास अंदर ही गिरा। अगर किसी और झूले की सीट बेल्ट टूट जाए तो वह सीधा नीचे गिरता।

मौके से भागा झूला ऑपरेट

अभिषेक ने आरोप लगाया कि झूला ऑपरेटर को जब पता चला कि हादसा हो चुका है तो वह मौके से भाग गया। इसके बाद झूले लगाने वाले 10 से 12 लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा कि यहां से जाओ। इस दौरान उनकी बहसबाजी भी हुई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद उन्होंने दूसरे लोगों की टिकट काटनी शुरू कर दी। विकास ने बताया कि कर्मचारी नशे की हालत में थे, उनका मेडिकल करवाया जाना चाहिए।

[ad_2]
लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा

VIDEO : लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा Chandigarh News Updates

VIDEO : लेजर वैली में झूले की सीट बेल्ट टूटी: 360 डिग्री पर घूमते झूले में केबिन से टकराता रहा युवक; चंडीगढ़ में हादसा Chandigarh News Updates

समय पर नहीं आया Online Order, महिला ने मांगी मदद, खाते से उड़ गए हजारों रुपये Today Tech News

समय पर नहीं आया Online Order, महिला ने मांगी मदद, खाते से उड़ गए हजारों रुपये Today Tech News