लूट सको तो लूट लो! दिल्‍ली-नोएडा नहीं यहां ‘आसमान’ छूने वाली हैं कीमतें Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

NCR Increase Property Prices- दिल्‍ली या नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बजाए गाजियाबाद के इस इलाके में प्रापर्टी में बूम आने वाला है. फिलहाल अभी यहां पर प्रापर्टी की कीमत कम है लेकिन जल्‍द ही आसामान छू जाएंगी. इसलिए अग…और पढ़ें

योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन चल रहे हैं. एआई फोटो

हाइलाइट्स

  • अक्षरधाम मंदिर से 14 मिनट की दूरी पर है योजना
  • एनएचएआई के दो प्रोजेक्‍ट्स से कीमतों पर आएगा उछाल
  • एक प्रोजेक्‍ट हो चुका है पूरा
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली या एनसीआर में अभी तक अपना घर न बना सके लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. ऐसे लोगों का सपना जल्‍द पूरा हो सकता है. दिल्‍ली या नोएडा के बजाए इस इलाके में अभी शांति है. सुकून से रहने की चाह रखने वाले लोगों के लिए इससे अच्‍छा मौका और नहीं मिलेगा. खास बात यह है कि इस इलाके की कीमतें जल्‍द ही आसमान छूने वाली हैं. क्‍या है इसकी वजह और कौन सा है इलाका? जानें

यह इलाका दिल्‍ली से ग्रेटर नोएडा जितनी दूरी में नहीं है. जहां जानें में आपको समय लगे. बल्कि बॉर्डर से महज चंद मिनट की दूरी पर है. यह योजना उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद की है. परिषद ने सोनिया बिहार बॉर्डर से कुछ दूरी पर मंडोला विहार में सिंगल स्‍टोरी भवनों की योजना लांच की है. हालांकि यहां पर पहले से करीब 5000 फ्लैटों की योजना है, लेकिन इलाके में बसावट जल्‍दी न होने की वजह से परिषद ने सिंगल स्‍टोरी आवासों की योजना लांच की है.

सेक्‍टर पांच में आएगी यह योजना

मौजूदा समय मंडोला विहार के सेक्‍टर 4 में चार मंजिले फ्लैटों की योजना है, लेकिन अब सेक्‍टर पांच में सिंगल स्‍टोरी योजना भवनों की योजना लांच की गयी है. योजना की अनुमानित लागत 84 करोड़ से अधिक है. चार अलग अलग वर्ग के प्‍लाट मे घर बनेंगे, जिसमें 35 मीटर से लेकर 95 मीटर तक कवर्ड एरिया है.

पांच साल में आ जाएगा प्रापर्टी बूम

आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार यह योजना अगले पांच सालों में डेवलप हो जाएगी. इस तरह 2030 तक पूरी तरह से योजना तैयार हो जाएगी. जिसके बाद प्रापर्टी में बूम आ जाएगा. आवंटियों को अगले पांच सालों में प्रापर्टी की पूरी कीमत चुकानी होगी.

आसामान छूने की यह है वजह

यहां प्रापर्टी में बूम आने की पहली वजह यह योजना निर्माणाधीन दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे पर बनी है. एक्‍सप्रेसवे शुरू होने के बाद अक्षरधाम से योजना तक पहुंचने में करीब 15 मिनट का समय लगेगा. एक्‍सप्रेसवे लगभग तैयार हो गया है. इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. दिल्‍ली बॉर्डर से महज कुछ मिनट में यहां पहुंचा जा सकेगा. दूसरी वजह अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) को दिल्ली के अलीपुर से दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (NH-709बी) तक जोड़ा जाएगा. यह 17 किलोमीटर की रोड होगी. जिससे दिल्‍ली के रिंग रोड से यहां पहुंचने में समय नहीं लगेगा.

homebusiness

लूट सको तो लूट लो! दिल्‍ली-नोएडा नहीं यहां ‘आसमान’ छूने वाली हैं कीमतें

[ad_2]

Leave a Comment