in

लुधियाना सुसाइड केस, पत्नी ने इंग्लैंड से VIDEO जारी किया: बोली- पति ने जबरन विदेश भेजा, तलाक के लिए खुदकुशी की धमकी देता था – Machhiwara News Today World News

लुधियाना सुसाइड केस, पत्नी ने इंग्लैंड से VIDEO जारी किया:  बोली- पति ने जबरन विदेश भेजा, तलाक के लिए खुदकुशी की धमकी देता था – Machhiwara News Today World News

[ad_1]

लुधियाना के रतनगढ़ में युवक सुनील कुमार की आत्महत्या के मामले में विदेश गई उसकी पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज है। सुनील के परिवार ने किरनदीप को सुनील के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। अब, किरनदीप ने इंग्लैंड से वीडियो जारी कर सुनील कुमार

.

किरनदीप ने वीडियो में कहा कि उसका पति सुनील उसे बार-बार तलाक देने के लिए दबाव बना रहा था। वो बार-बार उसे आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। सुनील कुमार उसे कोर्ट में ले गया और तलाक का केस फाइल किया। तीन पेशियों के बाद तलाक मिला। उसने कहा कि सुनील का परिवार आरोप लगा रहा है कि किरनदीप ने जबरन तलाक कराया है।

उसने कहा कि जज के सामने कोई किसी पर कैसे दबाव डाल सकता है। उसके बाद उसने उस पर विदेश जाने का दबाव डाला और फिर उसकी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करवाई। विदेश जाने के बाद उसने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज खत्म कर दी और इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई के साथ काम करने लग गई। अब वो बार-बार 50 हजार रुपए मांग रहा था जो कि उसके पास नहीं थे।

सुनील और किरनदीप की फाइल फोटो।

किरनदीप ने वीडियो में क्या कहा, सिलसिलेवार जानिए:

  • 25 दिन से सुनील के साथ कोई बात नहीं: किरनदीप ने वीडियो में कहा है कि उसकी शादी 16 जून 2019 को सुनील कुमार के साथ हुई थी। आठ दिसंबर 2025 को सुनील कुमार ने आत्महत्या कर दी है, उसका दोषी मुझे ठहराया जा रहा है। मेरी 25 दिन से सुनील के साथ कोई बात ही नहीं हुई। उसकी लास्ट बात अपनी बहन के साथ हुई थी।
  • मुझे और मेरे परिवार को तंग किया जा रहा है: किरनदीप ने कहा- मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मेरे परिवार को मानसिक व शारीरिक तौर पर तंग किया जा रहा है। मुझे मेंटली परेशान किया जा रहा है। से दूर कर। किरनदीप कौर ने कहा है कि उसे ओर उसके परिवार को तंग किया जा रहा है।
  • 6 अगस्त 2024 को हो गया था डायवोर्स: किरनदीप ने कहा कि 6 अगस्त 2024 को उनका डायवोर्स हो गया था। डायवोर्स पेपर उसके पास पड़े हैं। डायवोर्स के लिए सुनील कुमार ने उसे धमकी दी थी। सुनील कुमार ने कहा था कि उसे आजाद कर दे। अगर तू डायवोर्स नहीं देगी तो वो मर जाएगा और उसकी सारी जिम्मेदारी तेरे सिर आ जाएगी।
  • बार-बार कहने पर गई कोर्ट: किरनदीप ने कहा कि उसके बार-बार कहने के बाद वो कोर्ट गई और डायवोर्स में साफ लिखा है कि आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। तीन पेशियों के बाद तलाक हुआ। दोनों साइन जज के सामने हुए। उस पर अब इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि धक्के से तलाक लिया।
सुनील कुमार का परिवार।

सुनील कुमार का परिवार।

  • मेरे चरित्र पर उठाए जा रहे सवाल: किरनदीप कौर का कहना है कि उसके चरित्र पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। मेरा 7 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस है और बीएड तक की स्टडी है। अगर मेरा कहीं भी किसी के साथ कोई भी रिलेशन या बातचीत भी निकलती है तो मेरे सामने लाएं। जो मेरे कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर रहे हैं वो अपना कैरेक्टर देखें।
  • देखने आए और उसी दिन शादी कर दी: किरनदीप कौर ने कहा कि उसके ससुराल वाले देखने आए थे और उसी दिन शादी करके ले गए। जबकि उसके परिवार वाले इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उसने कहा कि सुनील भी उसी समय शादी के लिए तैयार नहीं था पर उसके पिता ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी तो वह भी राजी हुआ।
  • चार दिन बाद ही दहेज के लिए दिए ताने: किरनदीप ने कहा- शादी के चार दिन बाद ही सुनील कुमार ने मुझे दहेज के ताने देने शुरू कर दिए। मेरे माता पिता ने दहेज का सामान जुटाया और चार महीने बाद पूरा दहेज दिया। उसके बाद हर बाद पर सुनील कुमार मरने की धमकी देता था। उसके मां, पिता व बहनों को बात बताई तो उन्होंने कहा कि यह कहता रहता था।
  • शराब के नशे में मुझे घर से जाने को कहा: किरनदीप ने कहा- सुनील ने शराब पीने के बाद उसने मुझे घर से जाने को कहा। अगले दिन मेरे माता पिता आए और मुझे व मेरी बेटी को लेकर गए। इसके बाद फिर विवाद हुआ। मैं मायके आ गई। ये फिर मुझे लेने आए तो मेरे पिता ने भेजने से मना किया और कहा कि ये बार-बार मरने की धमकी देता है। उस पर इन्होंने गांव के सरपंच के सामने राजीनामा करवाया।
मृतक सुनील कुमार। फाइल फोटो

मृतक सुनील कुमार। फाइल फोटो

  • जबरन करवाया आइलेट: किरनदीप ने कहा कि उसने बीएड किया था वो विदेश नहीं जाना चाहती थी। मगर, इन्होंने मुझसे जबरन आइलेट करवाया। मेरे छह बैंड आए तो सुनील ने मुझे विदेश जाने को कहा और मायके से चार लाख रुपए लाने को कहा। उसने मुझे कहा कि तू अकेले जा, किसी और से शादी कर लेना। मुझे पैसे भेजते रहना।
  • 50 हजार रुपए मांग रहा था सुनील: किरनदीप ने कहा कि सुनील उससे 50 हजार रुपए मांग रहा था और कह रहा था कि उसने अपनी बहन को देने हैं। उसने बताया कि वो बार-बार उसे कह रही थी कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं। वह इंग्लैंड में स्टडी वीजा पर आई है और पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रही है।
  • मुझे फिजिकल रिलेशन बना पैसे देने को कहता: किरनदीप ने आरोप लगाया कि सुनील ने उसे कहा कि तू गलत काम कर, चाहे जो मर्जी कर, मुझे पैसे भेज। किरनदीप ने कहा कि उसका पति उसे कहता था कि तू पैसे ले के फिजिकल रिलेशन बना। उसने एक लड़के को कहा कि मेरी वाइफ के साथ फिजिकल रिलेशन बना।
  • पंचायत में माना, फिर भी धमकी देने लगा: फिर वो उसे लेने आए तो पंचायत के सामने उसने स्टाम्प में लिखकर दिया है कि मैं इनको बार-बार मरने की धमकी दे रहा हूं। अगर मैं कभी आत्महत्या करता हूं या कुछ और करता हूं तो इसके लिए किरनदीप व उसका परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। उस पर सरपंच की मोहर व साइन भी हैं। उसने बताया कि वो बार बार आत्महत्या की धमकी देता था।

[ad_2]
लुधियाना सुसाइड केस, पत्नी ने इंग्लैंड से VIDEO जारी किया: बोली- पति ने जबरन विदेश भेजा, तलाक के लिए खुदकुशी की धमकी देता था – Machhiwara News

नारनौल में हुडा के 18 पार्काें के बहुरेंगे दिन, नगर परिषद करा रहा है सफाई  haryanacircle.com

नारनौल में हुडा के 18 पार्काें के बहुरेंगे दिन, नगर परिषद करा रहा है सफाई haryanacircle.com

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  आत्मविश्वास की तलाश हो तो ईश्वर पर भरोसा बढ़ाएं Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: आत्मविश्वास की तलाश हो तो ईश्वर पर भरोसा बढ़ाएं Politics & News