in

लुधियाना में बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी: 10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी से जा टकराया, VIDEO सामने आया – Ludhiana News Chandigarh News Updates

लुधियाना में बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:  10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी से जा टकराया, VIDEO सामने आया – Ludhiana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बाइक को टक्कर मारकर कार ड्राइवर रुकने के बजाय मौके से भाग गया।

पंजाब के लुधियाना में हलवारा रोड पर बाइक सवार व्यक्ति को तेज-रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति करीब 10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर लगा और गिर गया। उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई और पैर टूट गया है।

.

बाइक सवार व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का नाम जसवीर है। वह लुधियाना में शिमलापुरी का रहने वाला है। इसके एक्सीडेंट का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

एक्सीडेंट के PHOTOS…

तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारी।

बाइक पर दो लोग सवार थे। एक के गहरी चोट लगी तो दूसरा उसे उठाने पहुंचा।

बाइक पर दो लोग सवार थे। एक के गहरी चोट लगी तो दूसरा उसे उठाने पहुंचा।

बाइक पीछे बैठकर आए व्यक्ति ने घायल को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठा नहीं।

बाइक पीछे बैठकर आए व्यक्ति ने घायल को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठा नहीं।

उसकी मदद के लिए फौरन मौके पर लोग जमा हो गए।

उसकी मदद के लिए फौरन मौके पर लोग जमा हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस की गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस की गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

सीसीटीवी में क्या दिख रहा…

  • सफेद रंग की तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी: घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर 2 लोग सवार हैं। अचानक से उनके पीछे एक तेज रफ्तार सफेद रंग की गाड़ी आती है और टक्कर मार देती है।
  • पुलिस की गाड़ी से टकराकर रुकी बाइक: टक्कर इतनी जोरदार है कि दोनों बाइक सवार बाइक समेत रोड साइड खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर लगते हैं। हालांकि, गाड़ी से टकराने के तुरंत बाद ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उठ खड़ा हुआ। उसने उठते ही अपने साथी को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा।
  • पुलिसकर्मी ने उठवाया, अस्पताल ले गए: उसे पुलिस की गाड़ी में टकराने से गहरी चोट लगी थी। इसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए। पुलिस की गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी भी पास ही थे। उन्होंने लोगों की मदद से घायल को उठवाया और उसे अपनी ही गाड़ी से अस्पताल लेकर चले गए।
हलवारा के सिविल अस्पताल में दाखिल जसवीर सिंह।

हलवारा के सिविल अस्पताल में दाखिल जसवीर सिंह।

पेंट खरीदने जा रहा था व्यक्ति घायल जसवीर के बेटे कुलदीप ने बताया है कि उसके पिता पेंट पुताई का काम करते हैं। यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ, जब जसवीर अपने सहकर्मी के साथ मुल्लांपुर से हलवारा की ओर मार्केट से पेंट खरीदने जा रहे थे। उन्हें टक्कर मारकर कार वाला भाग गया।

कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने उसे पिता के घायल की सूचना दी। उन्हें चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। उनके चेहरे पर चोट है और पैर टूट गया है। उनका कूल्हा भी फ्रेक्चर हो गया है। घायल के बेटे का कहना है कि अभी मामले में कोई शिकायत नहीं दी है।

[ad_2]
लुधियाना में बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी: 10 फुट दूर खड़ी पुलिस की गाड़ी से जा टकराया, VIDEO सामने आया – Ludhiana News

एन. रघुरामन का कॉलम:  जो लोग हालात का धुंधलका हटाना जानते हैं, वो खूब कमाते हैं Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: जो लोग हालात का धुंधलका हटाना जानते हैं, वो खूब कमाते हैं Politics & News

Gurugram News: सर्व कर्मचारी संघ के गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान बने सोहन लाल  Latest Haryana News

Gurugram News: सर्व कर्मचारी संघ के गुरुग्राम ब्लॉक प्रधान बने सोहन लाल Latest Haryana News