in

लुधियाना में किसान नेताओं का मान को डिबेट चैलेंज: एसकेएम की मीटिंग में लिया फैसला, लक्खोवाल बोले-10 को AAP विधायकों के घरों के बाहर धरना – Ludhiana News Chandigarh News Updates

लुधियाना में किसान नेताओं का मान को डिबेट चैलेंज:  एसकेएम की मीटिंग में लिया फैसला, लक्खोवाल बोले-10 को AAP विधायकों के घरों के बाहर धरना – Ludhiana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरिंदर सिंह लक्खोवाल जानकारी देते हुए।

लुधियाना में आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक का आयोजन इसड़ू भवन में किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शाम 6 बजे तक चली। जिसके बाद किसान नेता प्रेसवार्ता की गई। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों

.

जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के प्रधान हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि 10 मार्च को पूरे पंजाब भर में किसान आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों के घेराव कर नारेबाजी करेंगे। 11 बजे से 3 बजे तक धरना जारी रहेगा। 15 मार्च को चंडीगढ़ के किसान भवन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को किसानों की मांगों को लेकर खुली डिबेट का चैलेंज दिया है। लक्खोवाल ने कहा कि पंजाब भर में SKM द्वारा जो धरने दिए जाने थे अभी उसे मुलतवी किया गया है। दरअसल, किसान मांगों के पूरा न होने के कारण लगातार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विरोध कर रहे हैं।

दो दिन पहले सीएम भगवंत मान के साथ हुई किसान नेताओं की बैठक बेनतीजा रही थी। जिसके बाद किसानों ने चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने के की तैयारी की। पंजाब से सटे चंडीगढ़ के 18 बार्डरों को पुलिस ने मंगलवार रात से ही सील कर दिया था। पुलिस ने कई किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया और कइयों को हाईवे पर निकलने ही नहीं दिया था।

केंद्र के साथ अब पंजाब सरकार से भी किसानों की लड़ाई

लक्खोवाल के प्रधान हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि पहले किसानों की लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ थी, लेकिन अब पंजाब सरकार ने किसानों की छोटी-छोटी मांगें नहीं मानी। मीटिंग में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के द्वारा गलत व्यवहार किसानों के साथ किया गया।

इसी विरोध में किसान अब सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। आज बैठक में अगली रणनीति बनाए जाने को लेकर फैसला किया जाएगा। केंद्र सरकार के साथ-साथ अब पंजाब सरकार भी किसानों के विरोध हो गई है लेकिन किसान नेता दबने वाले नहीं है।

[ad_2]
लुधियाना में किसान नेताओं का मान को डिबेट चैलेंज: एसकेएम की मीटिंग में लिया फैसला, लक्खोवाल बोले-10 को AAP विधायकों के घरों के बाहर धरना – Ludhiana News

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर Today Sports News

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर Today Sports News

एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब 20 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, फटाफट लपक लें ये ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब 20 हजार रुपये में मिल रहा है iPhone, फटाफट लपक लें ये ऑफर – India TV Hindi Today Tech News