in

लुधियाना उपचुनाव को लेकर SAD की मीटिंग आज: हलका इंचार्ज-वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर बनाएंगे स्ट्रैटजी; चुनाव अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates

लुधियाना उपचुनाव को लेकर SAD की मीटिंग आज:  हलका इंचार्ज-वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर बनाएंगे स्ट्रैटजी; चुनाव अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शिरोमणि अकाली दल की लुधियाना वेस्ट उपचुनाव को लेकर आज मीटिंग होगी।

पंजाब के लुधियाना पश्चिम में होने वाले उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल अपना उम्मीदवार उतारेगा। इसको लेकर आज चंडीगढ़ में लुधियाना के सभी हलके इंचार्जों और सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग सुबह 11 बजे पार्टी ऑफिस में होगी। इस दौरान चुनाव को लेक

.

विधायक की मौत के बाद सीट हुई थी खाली

पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की खुद की बंदूक से गोली चलने से जनवरी माह में मौत हो गई थी। इसके बाद पंजाब विधानसभा ने इस सीट को खाली घोषित कर निर्वाचन आयोग को जानकारी भेज दी थी। माना जा रहा है कि सीट खाली होने के बाद छह महीने के भीतर चुनाव करवाना जरूरी है।

ऐसे में साफ है कि जुलाई से पहले चुनाव होंगे। अभी तक निर्वाचन आयोग ने लुधियाना चुनाव घोषित नहीं किए हैं। लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।

शिरोमणि अकाली दल के नेता मीटिंग के दौरान।

चार सीटों पर हुए उपचुनाव नहीं लड़ा था

इससे पहले जब जालंधर में विधानसभा उपचुनाव हुए, तो उस समय शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था। हालांकि, उससे पहले पार्टी की तरफ से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया गया था। इसके बाद चार सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे।

हालांकि, इन चुनावों में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था। यह स्थिति 1992 के बाद पहली बार ऐसी बनी थी।

[ad_2]
लुधियाना उपचुनाव को लेकर SAD की मीटिंग आज: हलका इंचार्ज-वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर बनाएंगे स्ट्रैटजी; चुनाव अभी घोषित नहीं – Punjab News

हिसार के HAU का कमाल: तेल के उत्पादन में क्रांति लाएगी सरसों की पहली हाइब्रिड किस्म, 8 फीसदी होगी अधिक पैदावार  Latest Haryana News

हिसार के HAU का कमाल: तेल के उत्पादन में क्रांति लाएगी सरसों की पहली हाइब्रिड किस्म, 8 फीसदी होगी अधिक पैदावार Latest Haryana News

बांग्लादेश में इस्लामी सरकार और शरिया के लिए कट्टरपंथी जुटे:  शेख हसीना के हटने के बाद अल्पसंख्यक और महिलाएं कट्टपंथियों के निशाने पर Today World News

बांग्लादेश में इस्लामी सरकार और शरिया के लिए कट्टरपंथी जुटे: शेख हसीना के हटने के बाद अल्पसंख्यक और महिलाएं कट्टपंथियों के निशाने पर Today World News