in

लुधियाना उपचुनाव के बाद कांग्रेस में कलह तेज: आशु बोले-राजा वडिंग को लगता होगा की सिमरजीत बैंस कांग्रेसी हैं, मगर मेरे लिए नहीं – Ludhiana News Chandigarh News Updates

लुधियाना उपचुनाव के बाद कांग्रेस में कलह तेज:  आशु बोले-राजा वडिंग को लगता होगा की सिमरजीत बैंस कांग्रेसी हैं, मगर मेरे लिए नहीं – Ludhiana News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

पंजाब में लुधियाना जिले की वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा दर्ज की गई जीत के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह की चर्चा तेज हो गई है। उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने मीडिया चैनल से बातचीत में बिना विरोध

#

.

ये बयान उन्होंने एक निजी चैनल को इंटरव्यू के दौरान दिया और इसकी चर्चा पूरे पंजाब की राजनीति में हो रही है। निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कांग्रेसी नेता भारत भूषण आशु ने कहा- सारी दुनिया मुझे अहंकारी करती है, अगर सिमरजीत सिंह बैंस ने कह लिया तो क्या हुआ। मैं बैंस की किसी भी बात का जवाब देना भी नहीं पसंद करता हूं। हमने तो अभी बैंस को बतौर कांग्रेसी ही नहीं मंजूर किया है। पंजाब प्रधान राजा वडिंग, बैंस को कांग्रेसी मान सकते हैं, मगर मैं उन्हें पक्का कांग्रेसी नहीं मानता।

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग।

आशु ने कहा- चुनाव मैंने लड़ा हार मेरी हुई

आशु ने आगे कहा- बैंस पहले कांग्रेस के बनकर दिखाएं, फिर उन्हें कांग्रेसी माना जाएगा। अगर इस कांग्रेस ने फैसले सामोहिक नहीं होंगे तो पार्टी में हमेशा ऐसा ही माहौल रहेगा। नहीं तो हमें इकट्ठा होना चाहिए और हमारा मकसद एक ही होना चाहिए। हाल के समय में ना मुझे बैंस और ना ही मुझे राजा वडिंग से कोई गिला शिकवा है। क्योंकि चुनाव मैंने लड़ा था और हार भी मेरी हुई है।

कांग्रेस के पुूर्व नेता सिमरजीत सिंह बैंस।

कांग्रेस के पुूर्व नेता सिमरजीत सिंह बैंस।

आशु बोले- बैंस की जमानत जब्त हुई थी

बैंस के आशु के घर आने वाले बयान पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने कभी बैंस को घर पर नहीं बुलाया। ऐसे डबल स्टैंड वाले लोग हमें नहीं चाहिए। आशु ने आगे कहा- बैंस को राजा वडिंग जहां मर्जी रखें, मगर मैंने कभी बैंस को कांग्रेसी नहीं माना है। हमने कांग्रेस को खड़ा करने और उन्हें जोड़ने की बात करते हैं। अगर ऐसे लोग तोड़ने की बात करते हैं तो ये गलत है। बैंस कहते थे कि मैं इतनी वोटो से जीता हूं। ये झूठ है, जमानत जब्त हुई थी।

[ad_2]
लुधियाना उपचुनाव के बाद कांग्रेस में कलह तेज: आशु बोले-राजा वडिंग को लगता होगा की सिमरजीत बैंस कांग्रेसी हैं, मगर मेरे लिए नहीं – Ludhiana News

सुबह उठते ही क्यों बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर? वजह जान लें तो मौत को दे सकेंगे मात Health Updates

सुबह उठते ही क्यों बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर? वजह जान लें तो मौत को दे सकेंगे मात Health Updates

FWICE ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:  हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की मांग की Latest Entertainment News

FWICE ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की मांग की Latest Entertainment News