in

लीग स्टेज के आखिर में गुजरात के पास Points Table में टॉप पर बने रहने का मौका, सिर्फ इस तरह बनेगा काम Today Sports News

लीग स्टेज के आखिर में गुजरात के पास Points Table में टॉप पर बने रहने का मौका, सिर्फ इस तरह बनेगा काम Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
शुभमन गिल और साई सुदर्शन

पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार से पंजाब प्वाइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल के पहले नंबर पर काबिज है। गुजरात लीग स्टेज का समापन प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहते हुए कर सकती है।

गुजरात टाइटंस ने किया है शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 13 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। 18 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.602 है। मौजूदा सीजन में गुजरात का एक मैच बचा हुआ है, जो उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 मई को खेलना है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत है जरूरी

अब गुजरात टाइटंस को प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ताकि उसके 20 अंक हो सकें। मौजूदा सीजन में कोई भी दूसरी टीम 20 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे में CSK से मैच जीतते ही उसका प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बने रहना कन्फर्म हो जाएगा और फिर वह क्वालीफायर-1 खेलेगी।

क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे पहुंचेगी फाइनल

क्वालीफायर-1 प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 टीमों के बीच होता है और मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और चांस मिलता है। हारने वाली क्वालीफायर-2 को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर सकती है। इसी वजह से ज्यादातर टीमें प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहना पसंद करती है, ताकि उन्हें क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिल सके।

Latest Cricket News



[ad_2]
लीग स्टेज के आखिर में गुजरात के पास Points Table में टॉप पर बने रहने का मौका, सिर्फ इस तरह बनेगा काम

Afghans can apply for Indian visas again, including investors, artists, sportspersons Today World News

Afghans can apply for Indian visas again, including investors, artists, sportspersons Today World News

ड्रोन उड़ा कर मेरे खिलाफ रची गई साजिश : विधायक  Latest Haryana News

ड्रोन उड़ा कर मेरे खिलाफ रची गई साजिश : विधायक Latest Haryana News