in

लीक हो गया iPhone 17 का नया डिजाइन! कैमरा लेआउट में होगा बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News

लीक हो गया iPhone 17 का नया डिजाइन! कैमरा लेआउट में होगा बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

iPhone 17 Leaks: Apple अपनी अगली iPhone 17 सीरीज पर काम कर रहा है और इसके डिजाइन से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. ताजा लीक रेंडर्स के अनुसार, iPhone 17 और iPhone 17 Pro के डिज़ाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खासतौर पर, इन फोन्स के रियर कैमरा लेआउट में बड़ा बदलाव होने की संभावना है जो iPhone 16 मॉडल्स से बिल्कुल अलग होगा.

iPhone 17 और iPhone 17 Pro का डिजाइन लीक

X (पहले ट्विटर) यूजर @MajinBuOfficial द्वारा शेयर किए गए रेंडर के मुताबिक, iPhone 17 के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव होगा. iPhone 16 और 16 Plus में जहां वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया था, वहीं माना जा रहा है कि iPhone 17 में हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट देखने को मिलेगा. यह कैमरा सेटअप एक एलॉन्गेटेड कैमरा बार में फिट होगा जो फोन की पूरी चौड़ाई में फैला होगा. इसके दाईं ओर LED फ्लैश दिया जाएगा. लीक रेंडर में फोन को व्हाइट फिनिश में दिखाया गया है, जबकि कैमरा बार थोड़ा गहरे रंग का नजर आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सभी वेरिएंट्स में समान कलर स्कीम के साथ आ सकता है.

दूसरी ओर, Jon Prosser के FrontPageTech यूट्यूब चैनल पर iPhone 17 Pro के संभावित रेंडर्स भी सामने आए हैं. इसमें भी कैमरा बार डिजाइन देखने को मिला है. हालांकि, पहले की लीक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Pro मॉडल्स में हॉरिजॉन्टल ट्रिपल-कैमरा सेटअप आएगा लेकिन नए रेंडर्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro का कैमरा डिजाइन iPhone 16 Pro जैसा ही रह सकता है. इसके कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर LED फ्लैश भी दिया गया है.

कब होगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Plus को हटाकर एक नया ‘Air’ मॉडल लॉन्च कर सकता है. वहीं, इन मॉडल्स को कंपनी सितंबर 2025 में बाजार में उतार सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल ज्यादातर फोन्स को हमेशा साल के अंत में ही लॉन्च करती है.

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले लीक हुईं Realme P3 Pro की डिटेल्स! नए पैनल के साथ मारेगा एंट्री, यहां जानें पूरी जानकारी



[ad_2]
लीक हो गया iPhone 17 का नया डिजाइन! कैमरा लेआउट में होगा बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरी जानकारी

Fatehabad News: निजी अस्पतालों की तर्ज पर फतेहाबाद और टोहाना के सरकारी अस्पतालों में शुरू होनी है किचन सर्विस  Haryana Circle News

Fatehabad News: निजी अस्पतालों की तर्ज पर फतेहाबाद और टोहाना के सरकारी अस्पतालों में शुरू होनी है किचन सर्विस Haryana Circle News

Charkhi Dadri News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से Latest Haryana News