in

लिवर में कैंसर होने पर रोज दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इग्नोर? Health Updates

लिवर में कैंसर होने पर रोज दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इग्नोर? Health Updates

[ad_1]

लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. अगर लिवर में किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो इससे पूरा शरीर में दिक्कत शुरू हो जाती है. लिवर से जुड़ी कई सारी बीमारी होती है लेकिन लेकिन लिवर कैंसर सबसे गंभीर और जानलेवा बीमारी है. लिवर कैंसर का अर्थ है लिवर में अनियंत्रित रूप से सेल्स का बढ़ना. सिर्फ इतना ही नहीं अगर लिवर में कैंसर हो जाए तो यह शरीर के दूसरे अंगों में भी फैल सकता है. 

लिवर कैंसर भी कई तरह के होते हैं

लिवर कैंसर वह कैंसर है जो आपके लिवर की कोशिकाओं में शुरू होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर एक फुटबॉल के आकार का ऑर्गन है जो आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में होता है. आपके डायाफ्राम के नीचे और आपके पेट के ऊपर होता है.लिवर में कई तरह के कैंसर हो सकते हैं. लिवर कैंसर का सबसे कॉमन टाइप होता हहै हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा है. जो मुख्य प्रकार की लिवर कोशिका (हेपेटोसाइट) में शुरू होता है. दूसरे तरह के लिवर कैंसर, जैसे कि इंट्राहेपेटिक कोलेंजियोकार्सिनोमा और हेपेटोब्लास्टोमा, बहुत कम आम हैं.

लिवर में फैलने वाला कैंसर लिवर कोशिकाओं में शुरू होने वाले कैंसर से ज़्यादा आम है. लिवर कैंसर शरीर के किसी दूसरे ऑर्गन में भी हो सकता है जैसे कोलन, फेफड़े या स्तन – में शुरू होता है और फिर लिवर में फैलता है. उसे लिवर कैंसर के बजाय मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है. इस प्रकार के कैंसर का नाम उस अंग के नाम पर रखा गया है जिसमें यह शुरू हुआ था. जैसे कि मेटास्टेटिक कोलन कैंसर, जो कोलन में शुरू होने वाले और लिवर में फैलने वाले कैंसर है.

प्राथमिक लिवर कैंसर के शुरुआती चरणों में ज़्यादातर लोगों में इसके लक्षण नहीं दिखते. जब लक्षण दिखते हैं. तो उनमें ये शामिल हो सकते हैं.

बिना कोशिश किए वज़न कम होना

भूख कम लगना

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द

मतली और उल्टी

सामान्य कमज़ोरी और थकान

पेट में सूजन

आपकी त्वचा और आंखों के सफ़ेद हिस्से का रंग पीला पड़ना (पीलिया)

सफेद, चाक जैसा मल

ये भी पढ़ें: मेमोरी लॉस जैसी गंभीर बीमारी को झेल चुकी हैं दिशा पटानी, जानें इसके लक्षण

अगर आपको अपने शरीर में किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखे तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. नहीं तो यह बीमारी कभी भी गंभीर रूप ले सकती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द का मतलब सिर्फ हार्ट अटैक नहीं, आमतौर पर ये हो सकते हैं कारण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
लिवर में कैंसर होने पर रोज दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इग्नोर?

Amnesty International says genocide being committed against Palestinians in Gaza, Israel rejects accusation Today World News

Amnesty International says genocide being committed against Palestinians in Gaza, Israel rejects accusation Today World News

Farmers Delhi March: दिल्ली पैदल जाने पर अड़े अन्नदाता, अंबाला में लगी धारा-163, किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी Haryana News & Updates

Farmers Delhi March: दिल्ली पैदल जाने पर अड़े अन्नदाता, अंबाला में लगी धारा-163, किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी Haryana News & Updates