in

लिफ्ट देना पड़ा महंगा: CIA अफसर बता पटवारी की गाड़ी में बैठा, कनपटी पर पिस्तौल रख 19 लाख वसूले Latest Haryana News

लिफ्ट देना पड़ा महंगा: CIA अफसर बता पटवारी की गाड़ी में बैठा, कनपटी पर पिस्तौल रख 19 लाख वसूले Latest Haryana News



सीसीटीवी में कैद अपहरण की वारदात।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत में लिफ्ट लेकर बदमाशों ने पटवारी का अपहरण कर लिया। बदमाश पटवारी को उन्हीं की गाड़ी में बंधक बनाकर सड़कों पर घुमाते रहे। सही सलामत छोड़ने की एवज में दो करोड़ की फिरौती मांगी। बाद में 19 लाख रुपये फिरौती लेकर छोड़ा। अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

Trending Videos

मयूर विहार निवासी पटवारी ओमप्रकाश ने बताया कि वह सोनीपत की जाजी तहसील के पटवारी हैं। बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे वह मयूर विहार स्थित अपने घर से कार्यालय के लिए निकले। रास्ते में पुलिस की वर्दी में खड़े एक युवक ने इशारा देकर गाड़ी रुकवाई और खुद को चंडीगढ़ सीआईए का कर्मी बताकर लिफ्ट मांगी।

सोनीपत के लघु सचिवालय में डीसीपी वेस्ट और उपायुक्त से मिलने पहुंचे पटवारी। संवाद

कार में बैठने के बाद कुछ दूर जाकर आरोपी ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उन्हीं की ब्रेजा गाड़ी में बंधक बनाकर घुमाता रहा। पीछे दूसरी कार में आरोपी के अन्य तीन साथी भी आ गए और दो करोड़ रुपये का इंतजाम करने का दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने रिश्तेदारों से बात कर पैसों का इंतजाम करने का दबाव बनाया।

कई जानकारों के पास फोन करके पैसों का इंतजाम करने का प्रयास किया। इस दौरान दोपहर बाद करीब तीन बजे तक आरोपी गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। बाद में 19 लाख रुपये परिजनों से वसूलकर बड़वासनी गांव के पास गाड़ी सहित छोड़कर भाग निकले।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अपहरण के बाद वीरवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पटवारी अपनी ब्रेजा कार में सड़क किनारे खड़ा है। पटवारी की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी खड़ी है। बदमाशों के इरादों को भांपते हुए पटवारी ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हीं की गाड़ी में पटवारी को धकेला, और अपहरण कर वहां से दोनों गाड़ी लेकर भाग निकले।

नाराज पटवारियों ने किया वर्क संस्पेंड, जताया रोष

वारदात का पता लगने के बाद सोनीपत के पटवारी विरोध में लामबंद हो गए। पटवारियों ने लघु सचिवालय परिसर में ही एकत्रित होकर वर्क संस्पेंड की घोषणा की। पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी दहिया ने बताया इस वारदात से ओमप्रकाश व उसका परिवार भयभीत है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती, परिवार को पुलिस सुरक्षा व फिरौती की वसूली रकम वापस नहीं मिलती उनका वर्क संस्पेंड जारी रहेगा।

ड्यूटी जाते समय पटवारी के अपहरण और 19 लाख रुपये फिरौती लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उससे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। -महेश कुमार, प्रभारी, शहर थाना, सोनीपत


लिफ्ट देना पड़ा महंगा: CIA अफसर बता पटवारी की गाड़ी में बैठा, कनपटी पर पिस्तौल रख 19 लाख वसूले

पंजाब यूनिवर्सिटी में निर्दलीय अनुराग दलाल बने प्रधान:  एनएसयूआई चौथे नंबर पर रही; प्रिंस चौधरी को हराया, राजनीतिक दल समर्थक प्रत्याशी पिछड़े – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब यूनिवर्सिटी में निर्दलीय अनुराग दलाल बने प्रधान: एनएसयूआई चौथे नंबर पर रही; प्रिंस चौधरी को हराया, राजनीतिक दल समर्थक प्रत्याशी पिछड़े – Chandigarh News Chandigarh News Updates

VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे RSS सरकार्यवाह हौसबोले: कहा- मन, बुद्धि, आत्मा और शरीर को शुद्ध करना ही गीता का परम संदेश Latest Haryana News

VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे RSS सरकार्यवाह हौसबोले: कहा- मन, बुद्धि, आत्मा और शरीर को शुद्ध करना ही गीता का परम संदेश Latest Haryana News