in

लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499: फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला Today Tech News

लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499:  फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने आज बजट सेगमेंट में अपना नया 5G स्मार्टफोन लावा युवा 2 5G लॉन्च किया है। इस लो बजट 5G फोन की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। यह मोबाइल सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।

नए लावा स्मार्टफोन दो कलर- मार्बल ब्लैक और मार्बल वाइट कलर में अवेलेबल है। 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम से लैस है। ये फोन भारतीय बाजार में 10 रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में पोको C75, मोटो G35, रेडमी A4, रेडमी 13C, टेक्नो स्पार्क 30C और इनफिनिक्स हॉट 50 को टक्कर देगा।

लावा युवा 2 5G : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : लावा युवा 2 में 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है, जो IPS पैनल पर बनी है। यह 90htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह 264PPI और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा युवा 2 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो 2MP का सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8mp फ्रंट कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर : लावा 5G मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक T760 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 440K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

मेमोरी : फोन 4GB रैम पर लॉन्च हुआ है, जिसके साथ 4GB एक्सपेंडेबल रैम भी मिलती है। यह वचुर्अल रैम मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 8GB रैम की ताकत प्रदान करती है। स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी : नए लावा मोबाइल में ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स के साथ OTG भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। वहीं साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लावा युवा 2 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9499: फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी, पोको C75 से मुकाबला

इस एनर्जी कंपनी ने कर ली बड़ी डील, सोमवार को रहेगी स्टॉक पर सबकी नजर Business News & Hub

इस एनर्जी कंपनी ने कर ली बड़ी डील, सोमवार को रहेगी स्टॉक पर सबकी नजर Business News & Hub

Russia says oil spill ‘critical’ as Crimea declares emergency Today World News

Russia says oil spill ‘critical’ as Crimea declares emergency Today World News