in

लावा का सस्ता 5G स्मार्टफोन शार्क लॉन्च: 5000mAh बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत ₹7,999 Today Tech News

लावा का सस्ता 5G स्मार्टफोन शार्क लॉन्च:  5000mAh बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत ₹7,999 Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज (23 मई) भारत में नया स्मार्टफोन लावा शार्क 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है।

मोबाइल की सेल आज से ही शुरू हो गई है और कंपनी अपने यूजर्स को फोन के साथ 1 साल की फ्री ​सर्विस एट होम वारंटी दे रही है। फोन स्टेलर गोल्ड और स्टेलर ब्लू कलर में अवेलेबल है।

लावा शार्क 5G : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: लावा शार्क 5G में 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.75-इंच का HD+ स्क्रीन दी गई है। यह ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले LCD पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस: फोन में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक का T765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6Nm फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल CPU है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन Mali-G57 MC2 GPU सपोर्ट करता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग​ सिस्टम पर काम करता है।

मेमोरी: मोबाइल में 4GB की LPDDR4x फिजिकल रैम के साथ 4GB वचुर्अल रैम मिलती है। वहीं 64GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 512GB तक के माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। फोन बॉक्स में यूजर को 10वॉट का चार्जर मिलेगा।

अन्य फीचर्स: मोबाइल में डुअल मोड 5G बैंड (5G SA/NSA) मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-सी मौजूद है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी की फुहारों में सुरक्षित रखता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लावा का सस्ता 5G स्मार्टफोन शार्क लॉन्च: 5000mAh बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत ₹7,999

U.K.’s Chagos Islands deal risks entrenching exile of some islanders: rights group Today World News

U.K.’s Chagos Islands deal risks entrenching exile of some islanders: rights group Today World News

Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, 84 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म Today Tech News

Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, 84 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म Today Tech News