in

लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,000 के आस-पास, निफ्टी भी सुस्त, ये शेयर चमका Business News & Hub

लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,000 के आस-पास, निफ्टी भी सुस्त, ये शेयर चमका Business News & Hub

Photo:PIXABAY मार्केट खुलने के कुछ ही मिनट बाद गिरावट आ गई।

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी जोश ठंडा दिखा। कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत तो की, लेकिन फिर लाल निशान में पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स 141.11 अंक बढ़कर 82,200 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 44 अंक बढ़कर 24,988.95 पर खुला। बैंक निफ्टी 98 अंक बढ़कर 55,518 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 310 अंक बढ़कर 57,415.75 पर खुला। लेकिन मार्केट खुलने के कुछ ही मिनट बाद गिरावट आ गई। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 41.87 अंक की गिरावट के साथ 82,017.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 20.05 अंक लुढ़ककर 24,925.40 के लेवल पर था।

निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स आगे

सेक्टोरल इंडेक्स जो फायदे में दिखे, उनमें निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रदर्शन करने वाले रहे। इनमें से हर इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गिरावट वाले हिस्से में, निफ्टी ऑटो में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी हेल्थकेयर और प्राइवेट बैंक में भी 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी बैंक में भी 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले पिछड़ने वालों में शामिल रहीं।

एशियाई शेयर बाजारों का हाल

एशियाई शेयर बाजारों में चार दिनों में पहली बार मंगलवार को तेजी आई। यह अमेरिका में हुई बढ़त को प्रतिबिंबित करती है, जिसने एसएंडपी 500 सूचकांक को तेजी के बाजार के कगार पर पहुंचा दिया। एसएंडपी 500 इंडेक्स के लगातार छठे दिन चढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में बढ़त के साथ क्षेत्रीय स्टॉक गेज में 0.4% की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी ऋण की डाउनग्रेडिंग के बाद एशिया में ट्रेजरी स्थिर रही। अमेरिकी इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स के साथ-साथ डॉलर में भी बढ़त दर्ज की गई।

खबर अपडेट जारी है….

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/share-market-today-sensex-nifty-stock-market-latest-update-on-20-may-2025-05-20-1136681

Haryana: भिवानी में दादरी रोड पर अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या के लिए पुलिस का तलाशी अभियान, 10 संदिग्ध लोग मिले Latest Haryana News

Haryana: भिवानी में दादरी रोड पर अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या के लिए पुलिस का तलाशी अभियान, 10 संदिग्ध लोग मिले Latest Haryana News

Hisar News: स्वास्थ्य विभाग करेगा कैंसर संभावित मरीजों का सर्वेक्षण, सरवाईकल, ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए घर-घर सर्वे करेगी आशा वर्कर  Latest Haryana News

Hisar News: स्वास्थ्य विभाग करेगा कैंसर संभावित मरीजों का सर्वेक्षण, सरवाईकल, ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए घर-घर सर्वे करेगी आशा वर्कर Latest Haryana News