in

लाल टी-शर्ट और सफेद गमछे में आया युवक, थाने से कुछ दूर दुकान में फेंकी पर्ची, लिखा था-सुन लाला 2 करोड़ रुपये दे देना, नहीं तो जान… Haryana News & Updates

लाल टी-शर्ट और सफेद गमछे में आया युवक, थाने से कुछ दूर दुकान में फेंकी पर्ची, लिखा था-सुन लाला 2 करोड़ रुपये दे देना, नहीं तो जान… Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Hisar Crime News: हिसार में राघव ज्वेलर्स से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. बदमाश ने धमकी भरी पर्ची फेंकी, CCTV में कैद हुआ. घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी है.

सिटी थाने से महज 400 मीटर दूर बदमाश शॉप में धमकी भरी पर्ची फेंककर चला गया.

हाइलाइट्स

  • राघव ज्वेलर्स से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई.
  • लाल टीशर्ट और सफेद गमछा पहने युवक ने धमकी भरी पर्ची फेंकी.
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है, इलाके में दहशत.
हिसार. हरियाणा की नायब सैनी सरकार गैंगस्टर और वसूली करने वालों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. गैंगस्टर की धमकी की वजह से जहां शराब के ठेके नहीं बिके हैं. वहीं, अब कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है. ताजा मामला हिसार जिले का है. यहां पर खजांचियन बाजार में राघव ज्वेलर्स से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है.
सिटी थाने से महज 400 मीटर दूर बदमाश शॉप में धमकी भरी पर्ची फेंककर चला गया. पर्ची में लिखा था- “सुन लाला, दो करोड़ रुपए दे देना, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा.” घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

वीडियो में दिख रहा है कि लाल टीशर्ट पहना एक युवक मुंह पर सफेद कपड़ा ढके आता है, जेब से पर्ची निकालता है और दुकान में फेंककर चला जाता है. दुकान का शीशे वाला गेट खुला था, जिससे वह सीधे पर्ची अंदर फेंक सका. पर्ची में “देवेंद्र” और “धोलू बालसमंदिया” के नाम लिखे हैं. दुकान मालिक चंदन सोनी ने बाद में यह बात आसपास के दुकानदारों को बताई. घटना के बाद इलाके के ज्वेलर्स में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लाल टीशर्ट- नीली जींस में आया था युवक
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पर्ची फेंकने वाला युवक पैदल आता दिख रहा है. उसने नीले रंग की जींस व लाल रंग की टी शर्ट पहनी हुई है. सिर पर सफेद रंग का गमछा डाला था. जिस समय पर्ची दुकान में फेंकी, उससे कुछ पहले एक अन्य युवक संदिग्ध तरीके से दुकान के आसपास टहलता दिख रहा है. इससे शक हो रहा है कि पर्ची डालने वाले युवक से पहले वह आया है और रेकी करके गया है. गौरतलब है कि अब तक पुलिस को शिकायत दी गई है या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

‘सुन लाला 2 करोड़ रुपये दे देना, नहीं तो जान’, ज्वेवरी शॉप में फेंकी पर्ची

[ad_2]

सोना आज ₹758 गिरकर ₹98,503 पर आया:  चांदी भी ₹1,791 सस्ती हुई, ₹1.05 लाख प्रति किलो बिक रही; गोल्ड इस साल अब तक ₹22,341 महंगा हुआ Business News & Hub

सोना आज ₹758 गिरकर ₹98,503 पर आया: चांदी भी ₹1,791 सस्ती हुई, ₹1.05 लाख प्रति किलो बिक रही; गोल्ड इस साल अब तक ₹22,341 महंगा हुआ Business News & Hub

होंडा सिटी स्पोर्ट 14.89 लाख रुपए में लॉन्च:  ये V CVT वेरिएंट से 49,000 रुपए महंगी, फॉक्सवैगन वर्टस स्पोर्ट और ह्युंडई वर्ना टर्बो से मुकाबला Today Tech News

होंडा सिटी स्पोर्ट 14.89 लाख रुपए में लॉन्च: ये V CVT वेरिएंट से 49,000 रुपए महंगी, फॉक्सवैगन वर्टस स्पोर्ट और ह्युंडई वर्ना टर्बो से मुकाबला Today Tech News