in

लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, तेजस्वी यादव ने बताया कि क्या है समस्या – India TV Hindi Politics & News

लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, तेजस्वी यादव ने बताया कि क्या है समस्या – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
लालू यादव एम्स में भर्ती।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि 76 वर्षीय लालू यादव को एम्स में एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ.राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है। आइए जानते हैं कि इस बारे में अब तक क्या अपडेट सामने आया है।

डॉक्टरों की एक टीम कर रही निगरानी

लालू यादव को स्वास्थ्य संबंधित समस्या के चलते बुधवार को कुछ समय के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम लालू यादव की स्थिति पर नजर रख रही है।

लालू की पीठ और हाथ पर घाव- तेजस्वी

लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- “लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिनका उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है। लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं। अचानक रक्तचाप में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए।”

 

 

#

मेरे पिता साहसी व्यक्ति- तेजस्वी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘‘मेरे पिता साहसी व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा करना चुना।” तेजस्वी यादव ने माना कि परिवार उनके बारे में चिंतित है, जो कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित हैं और उनका हृदय का ऑपरेशन तथा किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने अपने भाषण में क्यों लिया लालू प्रसाद यादव का नाम, किस बात का किया खुलासा

वक्फ संशोधन बिल पर JDU और TDP के वे सभी डिमांड, जिसे सरकार ने मान लिया

Latest India News



[ad_2]
लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, तेजस्वी यादव ने बताया कि क्या है समस्या – India TV Hindi

#
आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

U.S. adding second aircraft carrier in West Asia Today World News

U.S. adding second aircraft carrier in West Asia Today World News