in

लाफिंग क्वीन के बेटे पर भारी पड़ा रिवर्स नेपोटिज्म – India TV Hindi Latest Entertainment News

लाफिंग क्वीन के बेटे पर भारी पड़ा रिवर्स नेपोटिज्म  – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
अर्चना पूरन सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह उन सीनियर एक्ट्रेस में से गिनी जाती हैं जो 30 साल से लगातार एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही हैं। अर्चना अब किसी सुपरस्टार सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और अक्सर ही फैन्स के बीच सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अर्चना की स्टारडम का फायदा उनके बेटों को नहीं मिल रहा है। अर्चना के बेटे को रिवर्स नेपोटिज्म झेलना पड़ रहा है और 100 ऑडिशन देने के बाद भी काम नहीं मिल रहा है। खुद अर्चना के बेटे ने इस दुख को फैन्स के साथ शेयर किया है। 

फैमिली ब्लॉग में बताई कहानी

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह फिल्मों और टीवी के साथ अब मोबाइल स्क्रीन पर भी कब्जा जमाने की जुगत में हैं। अर्चना ने बीते दिनों अपने परिवार का एक फैमिली ब्लॉग शेयर किया था। जिसमें अर्चना अपने दोनों बेटों और पति के साथ अक्सर ही नजर आती रहती हैं। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार के साथ पिज्जा खाने निकली थीं। अर्चना ने इसका भी ब्लॉग फैन्स के साथ शेयर किया है। ब्लॉग शुरू होता है जिसमें अर्चना अपने दोनों बेटों आर्यमन सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ कार में बैठी हैं। कार को उनके पति परमीत सेठी चला रहे हैं। इसी दौरान सभी वीडियो के कमेंट्स पर चर्चा करना शुरू करते हैं और मजाकिया अंदाज में एक दूसरे पर तंज कसने लगते हैं। जब आर्यमन का भाई उनसे पूछता है कि बहुत उत्साहित है। तो इसके जवाब में आर्यमन कहते हैं कि मैं अर्चना का बेटा हूं इसलिए ओवर एक्टिंग कर रहा हूं। शायद इसीलिए मुझे काम नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं आर्यमन यहां तक कहते हैं कि मैं 100 से ज्यादा ऑडिशन दे चुका हूं लेकिन काम नहीं मिला है। शायद मेरे करियर में रिवर्स नेपोटिज्म का खामियाजा उठाना पड़ेगा। 

#

फिल्मों और टीवी के बाद अब ब्लॉग में भी हिट हैं अर्चना

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है। अर्चना ने कई किरदारों में ऐसी जान फूंकी कि आज भी अमर हैं। कॉमेडी से लेकर हर तरह के किरदारों को निभाने वाली एक्ट्रेस अर्चना ने बाद में टीवी की दुनिया में बतौर जज काम किया और स्टार बन गईं। आज कपिल शर्मा के शो में अर्चना को देखा जाता है और खूब तारीफें बटोरती हैं। अर्चना पूरन सिंह का फैमिली ब्लॉग भी हिट है और फैन्स काफी पसंद करते हैं। अर्चना भी अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानियां और किस्से फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News



[ad_2]
लाफिंग क्वीन के बेटे पर भारी पड़ा रिवर्स नेपोटिज्म – India TV Hindi

हरियाणा के सोनीपत में बस-ट्रक की टक्कर, 25 ITI स्टूडेंट घायल, मारुति के प्लांट जा रहे थे सभी Haryana News & Updates

हरियाणा के सोनीपत में बस-ट्रक की टक्कर, 25 ITI स्टूडेंट घायल, मारुति के प्लांट जा रहे थे सभी Haryana News & Updates

Nothing Phone 3a में आया पहला बड़ा अपडेट, कैप्चर बटन समेत कैमरा फीचर हुआ इंप्रूव – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone 3a में आया पहला बड़ा अपडेट, कैप्चर बटन समेत कैमरा फीचर हुआ इंप्रूव – India TV Hindi Today Tech News