in

लापरवाही : ई-उपचार पोर्टल से नहीं जोड़ी गई नई डिजिटल एक्स-रे मशीन, साढ़े तीन माह से बनी महज शोपीस Latest Haryana News

लापरवाही : ई-उपचार पोर्टल से नहीं जोड़ी गई नई डिजिटल एक्स-रे मशीन, साढ़े तीन माह से बनी महज शोपीस Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। नागरिक अस्पताल में साढ़े तीन माह पहले पहुंची नई डिजिटल एक्स-रे मशीन शोपीस बनी हुई है। इस मशीन को ई-उपचार पोर्टल से नहीं जोड़ा गया है। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार से नई मशीन मिली थी। इसके बावजूद अब भी पुरानी मशीन से एक्स-रे किए जा रहे है। पुरानी मशीन में तकनीकी खराबी आती है तो एक्स-रे बंद कर दिए जाते हैं। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है।

Trending Videos

अस्पताल में अभी पुरानी एक्स-रे मशीन से जांच हो रही है। ओपीडी के हड्डी रोग, छाती व मेडिसिन सहित अन्य विभागों से मरीज एक्स-रे के लिए आते हैं। एक्स-रे कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगती है। हर रोज औसतन करीब 150 मरीजों की जांच होती है। इस मशीन से शरीर के छोटे से लेकर बड़े हिस्से का अलग-अलग एक्स-रे होता है। साथ ही एमरजेंसी व वार्ड में भर्ती मरीजों की भी जांच होती है। मरीजों की सहूलियत के लिए एक करोड़ की लागत से नई एक्स-रे मशीन लाई गई थी। हालांकि इसके आने के बाद से यह महज शोपीस बनी हुई है।

अस्पताल में नहीं हो रहा नई एक्स-रे मशीन का प्रयोग

अस्पताल में मशीनरी उपलब्ध होते हुए भी उसका उपयोग नहीं हो रहा है। नई मशीन को स्थापित हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन इस मशीन को ई-उपचार पोर्टल से नहीं जोड़ा गया है। अगर मशीन को जल्द शुरू कर दिया जाए तो मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें एक्स-रे कराने को ज्यादा समय नहीं देना होगा। जिससे इलाज मिलने में देरी नहीं होगी। नई मशीन मिलने के बाद उम्मीद जगी थी कि मरीजों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, लेकिन उन्हें अब भी जांच के लिए एक से डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

नई डिजिटल एक्स-रे मशीन को ई-उपचार पोर्टल से मुख्यालय स्तर पर जोड़ा जाना है। मशीन के पोर्टल से जुड़ने के बाद एक्स-रे जल्द हो सकेंगे। अभी पुरानी मशीन से एक्स-रे किए जा रहे हैं।

– राजेश दहिया, रेडियोलॉजी अधिकारी, नागरिक अस्पताल

अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक से नई डिजिटल एक्स-रे मशीन के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्यालय में उच्च अधिकारियों से बात करके मशीन को चालू कराया जाएगा।

– डॉ. जयकिशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत

[ad_2]
लापरवाही : ई-उपचार पोर्टल से नहीं जोड़ी गई नई डिजिटल एक्स-रे मशीन, साढ़े तीन माह से बनी महज शोपीस

Mahendragarh-Narnaul News: 190 विद्यार्थियों को अपराध से बचाव की बारीकियां सिखाईं  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: 190 विद्यार्थियों को अपराध से बचाव की बारीकियां सिखाईं Latest Haryana News

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी कलसी हाईकोर्ट पहुंचा:  NSA को फिर चुनौती; कोर्ट का सरकार को नोटिस, 18 सितंबर को जवाब मांगा – Punjab News Chandigarh News Updates

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी कलसी हाईकोर्ट पहुंचा: NSA को फिर चुनौती; कोर्ट का सरकार को नोटिस, 18 सितंबर को जवाब मांगा – Punjab News Chandigarh News Updates