in

लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन Latest Entertainment News

लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन Latest Entertainment News

[ad_1]

Sunil Pal Missing: कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटों से लापता थे. उनकी वाइफ मंगलवार को सुनील पाल के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. सुनील की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका कॉमेडियन से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि अब पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ लिया है.

सुनील पाल की पत्नी ने मुंबई पलिस अपने एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे. कॉमेडियन ने 3 दिसंबर को घर लौट आने की बात कही थी. हालांकि वे घर नहीं लौटे और उनका फोन भी नहीं लग रहा था. जब किसी तरह से सुनील से राब्ता नहीं हो सका तो सुनील की पत्नी मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची थीं. पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी जिसकी वजह से जल्द ही कॉमेडियन का पता लग गया.

कहां गायब थे सुनील पाल?
सांताक्रूज पुलिस ने सुनील पाल की खोज शुरू की और कॉमेडियन के करीबी लोगों से पूछताछ शुरू की. इसके बाद पुलिस सुनील पाल से कॉन्टैक्ट करने में कामयाब रही. पुलिस को पता चला है कि कॉमेडियन का फोन खराब हो गया था जिसकी वजह से उनकी पत्नी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थीं. सुनील पाल ने बताया है कि वे बुधवार (4 दिसंबर) को मुंबई लौटेंगे.

इन फिल्मों में नजर आए सुनील पाल
सुनील पाल को साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतने के बाद खूब शोहरत मिली. वे ‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.साल 2010 में उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का डायरेक्शन भी किया था. इस फिल्म में सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरेशी, सुदेश लहरी जैसे कई कॉमेडियन दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के बाद अब कानूनी पचड़े में फंसे करण औजला, ‘तौबा-तौबा’ सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज

[ad_2]
लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन

Leon Luke Mendonca Interview | Olympiad performance shows the progress India has made Today Sports News

Leon Luke Mendonca Interview | Olympiad performance shows the progress India has made Today Sports News

राहुल ने की संभल दौरे की तैयारी, पुलिस बोली- धारा 163 लागू, आए तो उन्हें नोटिस देंगे – India TV Hindi Politics & News

राहुल ने की संभल दौरे की तैयारी, पुलिस बोली- धारा 163 लागू, आए तो उन्हें नोटिस देंगे – India TV Hindi Politics & News