in

लाख जतन किया पर नहीं सुधरा, थक हारकर मां ने नशेड़ी बेटे को पुलिस के हवाले किया – India TV Hindi Politics & News

लाख जतन किया पर नहीं सुधरा, थक हारकर मां ने नशेड़ी बेटे को पुलिस के हवाले किया – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
पुलिस

कोझिकोड (केरल): कोई मां अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दे, ऐसा मामला बहुत कम ही देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा ही मामला  केरल के कोझिकोड में सामने आया है। यहां एक महिला ने नशे के आदि अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर उसे और परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। महिला ने बेटे के नशे की लत को सुधारने की काफी कोशिश की लेकिन जब बेटा नहीं सुधरा तो थक हारकर उसने यह कदम उठाया।

लंबे अर्से से ड्रग्स का सेवल कर रहा था

दरअसल, अलाथुर की रहने वाली मिनी ने पुलिस को अपने बेटे राहुल (26) से लगातर धमकियां मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बेटे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मिनी ने बताया कि उनका बेटा लंबे समय से नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा था और उसे सुधारने की उनकी सभी कोशिशें नाकाम रहीं। 

दिल को पत्थर की तरह कठोर कर लिया

मिनी ने बताया कि उसने पहले भी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन उसने बेटे को यह सोचकर जमानत दिलवाई थी कि वह अपनी गलती सुधार लेगा और नशा करना छोड़ देगा। लेकिन इस बार मैंने अपने दिल को पत्थर की तरह कठोर कर लिया है और अपनी पिछली गलती को दोबारा नहीं दोहराऊंगी।” मिनी के मुताबिक, “राहुल ने कबूल किया कि वह 13 साल की उम्र से नशा कर रहा था, लेकिन हमें इसकी जानकारी तब मिली जब वह 18-19 वर्ष का था। हमने उसे डॉक्टरों से परामर्श और नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया। इलाज के बाद कुछ दिन सुधार दिखता, लेकिन फिर वह कहीं से नशीले पदार्थो का सेवन करने लगता था।”

पहले भी जेल रह चुका है राहुल

उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में राहुल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें पॉक्सो (बच्चों के खिलाफ यौन अपराध) से जुड़ा एक मामला भी शामिल है। मिनी ने बताया कि जब उन्होंने बेटे को नशे के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर एक बच्चे को दांत से काट लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब राहुल ने जेल में रोते हुए मुझसे माफी मांगी और नशा न करने की कसम खाई तो मैंने उस पर विश्वास कर उसे जमानत दिलवा दी।” उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की और अब इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगी।” 

राहुल एक आदतन अपराधी: पुलिस

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मिनी का बेटा राहुल एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में पॉक्सो, नशे के सेवन और चोरी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा, “फिलहाल वह पॉक्सो मामले में आरोपी है और उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। हाल ही में कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। जब उसकी मां ने हमें सूचना दी कि परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहा हैृ तो हमने घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।” (इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
लाख जतन किया पर नहीं सुधरा, थक हारकर मां ने नशेड़ी बेटे को पुलिस के हवाले किया – India TV Hindi

#
#
इनोवेशन, AI और भविष्य…, टेक्नोलॉजी पर तेजी के साथ बढ़ते भारत को बिल गेट्स की बड़ी हिदायत Business News & Hub

इनोवेशन, AI और भविष्य…, टेक्नोलॉजी पर तेजी के साथ बढ़ते भारत को बिल गेट्स की बड़ी हिदायत Business News & Hub

KKR vs RCB Live Score: केकेआर और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा टॉस – India TV Hindi Today Sports News

KKR vs RCB Live Score: केकेआर और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा टॉस – India TV Hindi Today Sports News