in

लाइसेंसी राज खत्म किया, आर्थिक पतन से बचाया, वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह के बड़े काम Business News & Hub

लाइसेंसी राज खत्म किया, आर्थिक पतन से बचाया, वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह के बड़े काम Business News & Hub

[ad_1]

Manmohan Singh Death News: भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले देश के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का गुरुवार रात 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें 26 दिसंबर को ही एम्स में भर्ती कराया गया था. चलिए, इस खबर में जानते हैं कि वित्त मंत्री रहते हुए, उन्होंने कैसे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया था.

खत्म हो गया था विदेशी मुद्रा भंडार

बात साल 1991 की है. जून के महीने में देश के सामने विदेशी मुद्रा भंडार का संकट खड़ा हो गया था. हालत ऐसी हो गई थी कि देश सिर्फ 20 दिनों का तेल और खाने का सामान ही मंगा सकता था. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सिर्फ एक अरब डॉलर की रकम बची थी. इससे इसके अलावा मोटा विदेशी कर्ज अलग से हो गया था. आपको बता दें, नवंबर 1990 से जून 1991 तक सात महीनों के लिए देश में चंद्रशेखर की सरकार थी.

सामने आते हैं मनमोहन सिंह

21 जून 1991. देश को नया प्रधानमंत्री मिल चुका था, पीवी नरसिम्हा राव. हालांकि, जब पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने तो ऐसा लग रहा था कि भारत विदेशी कर्ज तय समय पर नहीं चुका पाएगा और डिफ़ॉल्टर घोषित हो जाएगा. पीवी नरसिम्हा राव की सरकार को और देश को इस संकट से निकालने के लिए तत्कालीन वित्त मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कई बड़े फैसले लिए आर्थिक सुधार किए. इसके बाद ना सिर्फ विदेशी मुद्रा भंडार भरा, बल्कि गिरवी रखे सोने को भी वापस छुड़ाया गया.

लाइसेंसी राज खत्म किया

1991 में जब वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने बजट पेश किया तो उसे युगांतकारी बजट कहा गया. इस बजट ने ना सिर्फ देश की आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज किया, बल्कि लाइसेंसी राज को खत्म कर आर्थिक उदारीकरण के युग की शुरुआत भी की. सबसे बड़ी बात कि यह बजट उस वक्त पेश किया गया था जब देश आर्थिक पतन की ओर जा रहा था. इस बजट में निर्यात को लेकर भी कई कदम उठाए गए थे. सबसे बड़ा कदम था सीमा शुल्क को 220 फीसदी से घटाकर 150 फीसदी करना. इससे विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भारत में बढ़ी.

ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह या पीएम मोदी, GDP, विदेसी कर्ज और मुद्रास्फीति से समझिए कब क्या रहे आंकड़े

[ad_2]
लाइसेंसी राज खत्म किया, आर्थिक पतन से बचाया, वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह के बड़े काम

Mahendragarh-Narnaul News: मुगल शासकों के अत्याचारों से भरा है भारत का इतिहास  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मुगल शासकों के अत्याचारों से भरा है भारत का इतिहास haryanacircle.com

Sonipat News: प्लास्टिक दाना चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: प्लास्टिक दाना चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News