in

लद्दाख बॉर्डर पर समझौते के बाद अब चीन जाएंगे NSA अजीत डोभाल, जानें खास बात – India TV Hindi Today World News

लद्दाख बॉर्डर पर समझौते के बाद अब चीन जाएंगे NSA अजीत डोभाल, जानें खास बात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : फाइल
अजीत डोभाल

Ajit Doval China Visit: भारत और चीन के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ हाल के दिनों पिघलती हुई नजर आई है। सीमा विवाद को लेकर बीते दिनों दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ नरमी भी देखने को मिली है। देपसांग और डेमचोक के फ्रिक्शन प्वाइंट पर डिसइंगेजमेंट के बाद दोनों देशों में बातचीत का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बीच जल्द ही भारत के सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल  चीन की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान वह अपने समकक्ष और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर सकते हैं।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी ने लिया था फैसला

चीन यात्रा के दौरान अजीत डोभाल सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता के नए संस्करण में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह वार्ता करीब पांच साल के अंतराल के बाद होगी। इससे पहले विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की वार्ता दिसंबर 2019 में नई दिल्ली में हुई थी। वार्ता के इस तंत्र को बहाल करने का निर्णय 23 अक्टूबर को कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में लिया गया था। 

पांच साल में नहीं हुई है विशेष प्रतिनिधि वार्ता

एक सूत्र ने बताया कि एसआर वार्ता इस महीने के अंत में या जनवरी की शुरुआत में हो सकती है। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि एसआर वार्ता किस जगह पर होगी। भारत और चीन ने पांच दिसंबर को अपनी कूटनीतिक वार्ता में विशेष प्रतिनिधि वार्ता की तैयारी की थी। वार्ता के लिए भारत के विशेष प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल हैं, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री वांग यी कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के कारण पिछले पांच साल में कोई विशेष प्रतिनिधि वार्ता नहीं हुई। 

भारत-चीन के रिश्ते हो गए थे तनावपूर्ण

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध मई 2020 में शुरू हुआ था और उस वर्ष जून में गलवान घाटी में हुई झड़प के परिणामस्वरूप दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था। यह गतिरोध एक समझौते के तहत देपसांग और डेमचोक से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समाप्त हुआ था। सैनिकों की वापसी के समझौते को 21 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया गया था। समझौते पर हस्ताक्षर होने के दो दिन बाद मोदी और शी ने रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी। बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता सहित कई वार्ता तंत्रों को बहाल करने पर सहमति व्यक्त की थी।

यह भी पढ़ें:

बशर असद के पतन के बाद उनकी तस्वीरों का उड़ाया जा रहा है मजाक, जानें पूरा मामला

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी है भीषण जंग, अब जेलेंस्की ने वो किया जो पुतिन ने सोचा भी नहीं था

Latest World News



[ad_2]
लद्दाख बॉर्डर पर समझौते के बाद अब चीन जाएंगे NSA अजीत डोभाल, जानें खास बात – India TV Hindi

अच्छा तो अब अमेरिका में भी बैन हो जाएगा TikTok? Apple और Google को ऐप हटाने के आदेश Today Tech News

अच्छा तो अब अमेरिका में भी बैन हो जाएगा TikTok? Apple और Google को ऐप हटाने के आदेश Today Tech News

Survivors seek a reckoning as FBI investigates child sex abuse in little-known Christian sect Today World News

Survivors seek a reckoning as FBI investigates child sex abuse in little-known Christian sect Today World News