[ad_1]
Last Updated:
Boys Throw Liquor Bottle On Girl’s Face: हरियाणा के नूंह में एक 17 साल की लड़की के चेहरे पर दो मनचले लड़कों ने शराब की बॉटल फोड़ दी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
लड़की के मुंह में फोड़ी शराब की बोतल
लड़की के मुंह में फोड़ी शराब को बोतल
दरअसल, आटा-बारोटा गांव में रहने वाली दीपाली सिंह 12 जुलाई की शाम 7:45 स्कूटी पर वह पड़ोस के दो छोटे बच्चों के साथ घर से 500 मीटर दूर बारोटा रोड से दूध लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान दो मनचले युवक अपनी बाइक को स्कूटी के आगे घुमा-घुमा कर चल रहे थे. लड़की ने उनसे बोला कि बाइक को ढंग से चला लो. युवक इससे गुस्सा उठे. दीपाली ने बताया कि युवकों ने इसके बाद अपनी बाइक रोकी और हाथ में पकड़ी शराब से भरी बोतल उसके मुंह पर मार दी. इस हमले में दीपाली के तीन दांत टूट गए. साथ ही कांच लगने से मुंह से खून बह निकला. खून से लथपथ दीपाली छोटे बच्चों सहित स्कूटी से गिर गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए.
दीपाली स्कूटी छोड़कर रोते हुए किसी तरह घर पहुंची. खून से लथपथ बेटी का चेहरा देख परिजन हड़बड़ा गए. उसे सोहना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. यहां पुलिस को 112 नंबर पर वारदात की सूचना दी. वहीं दीपाली को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा दीपाली के चेहरे पर 35 टांके लगाने पड़े.
पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत
दीपाली के पिता विनय सिंह 13 जुलाई की सुबह रोजका मेव थाना में शिकायत लेकर पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने 14 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा होने की बात बोलकर 15 जुलाई को मामले पर कार्रवाई करने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया. वे 15 जुलाई की सुबह फिर से थाने पहुंचे तो आरोप है कि यहां पुलिसकर्मी अनिल ने कोर्ट जाने और अभी टाइम नहीं है कि बात कहते हुए शाम को मामला देखने को बोला.
मीडिया को बुलाने पर हुई कार्रवाई शुरू
पुलिस का रवैया देख कर परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर जाने को तैयार हुई. लड़की की मां नेहा ने कहा कि पुलिस ने थाने में कोई सुनवाई नहीं की. वे घायल बेटी को साथ लेकर थाने में कई घंटे बैठे रहे. बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद मीडिया को बुलाने और थाने में धरना देने की बात बोलने पर पुलिसकर्मी उनके साथ चलने को तैयार हुए.
[ad_2]